फ़तेहपुर : पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित की गई जागरूकता कार्यशाला

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

फ़तेहपुर । शासन की मंसानुसार छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा उन्हें आत्म निर्भर व स्वावलंबी बनाए जाने के लिए सेंट जेवियर स्कूल में जागरूकता कार्यशाला व सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका आगाज एसपी उदय शंकर सिंह, सीओ सिटी वीर सिंह व सीओ थरियांव प्रगति यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत एसपी उदय शंकर ने संयुक्त रूप से छात्र छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए पीपीटी प्रेजेंटेशन व वीडियो के माध्यम से महिला सुरक्षा आत्म रक्षा व स्वावलंबी बनने की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें विभिन्न सरकारी सहायता नम्बरों के साथ साथ साइबर सम्बन्धी अपराधों से बचाव की विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया। 

साइबर सेल के एक्सपर्ट बीएल सिंह द्वारा साइबर अपराध से बचाव की बारीकियों से अवगत कराया गया तथा वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध, ओटीपी फ्राड, एटीएम कार्ड की जानकारी शेयर न करना, लोन फ्राड, सेक्सटार्शन फ्राड, सोशल मीडिया फ्राड, कस्टमर केयर फ्राड, व्हाट्सएप व टेलीग्राम से सम्बन्धित साइबर फ्राड आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रभारी साइबर क्राइम सेल द्वारा अपने सम्बोधन में साइबर अपराध के विभिन्न प्रकार एवं उनसे सुरक्षित रहने के उपायों पर प्रकाश डाला गया तथा बताया गया कि अपनी पर्सनल जानकारी, बैंक डिटेल्स आदि कभी भी किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए।

किसी भी अनाधिकृत ऐप को इंस्टॉल नहीं करना चाहिए तथा किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल करते समय पूर्ण सतर्कता बरतनी चाहिए। किसी भी कार्य के लिए उसे आर्गेनाइजेशन की ऑफिशल वेबसाइट का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए। मोबाइल या ईमेल पर आए अनाधिकृत लिंक पर क्लिक न करें। एटीएम का उपयोग भी अत्यंत सावधानीपूर्वक किया जाना चाहिए

अंत मे भैय्यालाल ( बी एल ) ने छात्र छात्राओं को कई उदाहरण देकर सरल ठंग से बचाव व ठगी से बचने के तरीके बताए। इस दौरान विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1076 मा० मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 1090 वुमेन पावर हेल्प लाईन, 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ सेवा, 108 एम्बुलेंस सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन व 181 महिला हेल्प लाइन के बारे में अवगत कराया गया।

इस अवसर पर एसपी उदय शंकर सिंह, सीओ सिटी वीर सिंह थरियांव प्रगति यादव समेत समस्त विद्यालयी छात्राएं व आयोजक मण्डल के महिला पुरुष पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं समेत सभी सहयोगी संस्थाओ के लोग मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें