फतेहपुर : आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का हुआ शुभारंभ

भास्कर ब्यूरो

जहानाबाद, फतेहपुर । प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सीएचसी में आयुष्मान भव: स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ जिसमें आधा सैकड़ा से अधिक मरीजों की चिकित्सकों ने जांच कर परामर्श दिया।

रविवार को सीएचसी कोड़ा जहानाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयुष्मान भव अभियान के सेवा पखवारे के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने  के लिए जानकारी दी गई इसके अलावा स्वास्थ्य मेले में आये आधा सैकड़ा से अधिक मरीजों का चिकित्सकों द्वारा जांच कर उन्हे दवा दी गयी।

चिकित्साधीक्षक डा. जे.पी.वर्मा ने बताया कि आयुष्मान भव: अभियान के तहत शासन द्वारा शुरु हुये सेवा पखवाड़े के दौरान अगले सप्ताह हड्डी रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा हड्डी रोग संबंधी मरीजों की जांच कर उपचार किया जायेगा तथा उन्हें उचित परामर्श दिया जायेगा। इस मौके पर  डॉ.जे.जे.उमराव, चीफ फार्मेसिस्ट भोला प्रजापति, नरेन्द्र वर्मा, रमाकांत, सुनील, लाल बहादुर सहित समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें