फतेहपुर : बिजली कटौती से बोर्ड परीक्षार्थी हुए परेशान

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जहानाबाद/फतेहपुर । कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह शाम की हो रही बिजली कटौती से हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षार्थियो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत कारपोरेशन द्वारा सुबह शाम की बिजली कटौती लगातार की जा रही है जो सुबह 7 बजे से 9 बजे तक तथा शाम को छः बजे से रात 9 बजे तक की जा रही कटौती से यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को केरोसिन के अभाव में मोमबत्ती की टिमटिमाती रोशनी में पढ़ने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिससे उन्हें बेहद परेशानियां उठानी पड़ रही है।

शाम की कटौती से नहीं हो पा रही पढ़ाई

तीन से चार घंटे की नियमित बिजली कटौती के चलते 33/11 बिजली उपकेंद्र जहानाबाद व बिजली उपकेंद्र कलाना/लहुरी सरांय से जुड़े टाउन फीडर सहित घनश्यामपुर नोनारा बकेवर कपिल कलाना लहुरी सरांय बंथरा बुढ़वा तारापुर आदि गांवों में हो रही बिजली कटौती बदस्तूर जारी है जबकि बोर्ड परीक्षा के समय छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को सुबह शाम की जा रही नियमित बिजली कटौती बंद किए जाने की मांग शासन व प्रशासन से परीक्षार्थियों व अभिभावकों ने की है। इस बाबत विद्युत उप केंद्र जहानाबाद के अवर अभियंता वीके शर्मा का कहना है कि जितनी बिजली मिल रही है वह उपकेन्द्र से दी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें