फतेहपुर : जमीनी विवाद में भाई ने बड़े भाई पर फावड़े से किया हमला

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र के हाशिमपुर भेदपुर गांव में शौचालय का निर्माण करवाते समय दो भाइयों में विवाद हो गया। इस दौरान मारपीट में बड़ा भाई गम्भीर घायल हो गया जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हाशिमपुर भेदपुर गांव निवासी स्व. ठाकुरदीन का 60 वर्षीय पुत्र राजमन अपने भाई से ही हुए विवाद व मारपीट में घायल हो गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पुत्र इकबाल बहादुर ने चाचा चाची व ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया कि घर के बाहर उसका सरकारी शौचालय बना था। जिसको ग्राम प्रधान राकेश ने आरोपी चाचा को रास्ता दिलाने के लिए गिरवा दिया।

इलाज के दौरान बड़े भाई की मौत

जिसके बाद उसके पिता घर के सामने दूसरे शौचालय का निर्माण करवा रहे थे। तो ग्राम प्रधान राकेश ने चाचा जगतपाल और उसकी पत्नी रेखा को बरगला कर विवाद पैदा करा दिया। प्रधान के भड़काने पर चाचा-चाची ने पिता के साथ विवाद किया और फावड़े से मारकर उनको घायल कर दिया। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया सभी का रो रोकर बुरा हाल रहा। मृतक के पुत्र इकबाल बहादुर ने अपने पिता राजमन की मौत का आरोप चाचा जगतपाल उसकी पत्नी रेखा व ग्राम प्रधान राकेश पर लगाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें