फतेहपुर : ताश के पत्तों ने कराया बवाल, पुलिसकर्मियों और युवकों के बीच चले लात घूसे

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे सादी वर्दी में दो पुलिसकर्मी एक युवक की गर्दन दबाते नज़र आ रहे हैं। वहीं समीप में कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी नज़र आ रहे हैं। वीडियो में कुछ लोग पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि वह जुआ खिलवा रही थी जबकि पुलिस ने इन आरोपो को निराधार बताया है। पुलिस के अनुसार पुलिसकर्मी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है जिन्हें जेल भेजा गया है। बता दें कि ललौली थाना क्षेत्र के थवईश्वर मंदिर के करीब कुछ लोग ताश के पत्ते खेल रहे थे। जुआ की सूचना पर सादी वर्दी में पहुंचे सिपाहियों को देखकर लोग डर कर भाग गए। मगर कुछ युवक बैठे रहे जिनसे सिपाहियों ने अभद्रता शुरू कर दी।

युवकों का आरोप, पुलिस के पीटने का किया विरोध तो भेजा जेल

युवकों का आरोप है कि सिपाही उनसे रुपया मांग रहे थे जबकि वह वहां बैठे थे। जिस पर युवक पुष्पेंद्र सिंह व कल्लू सिंह ने विरोध किया तो सिपाही ने थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद युवकों ने भी सिपाहियों से मारपीट की। बाद में पुलिस बल दोनो युवकों को पकड़कर थाने ले गई जिनको पुलिस मुजहमत में जेल भेज दिया गया। इस बाबत ललौली थानाध्यक्ष रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि थवईश्वर मंदिर में दो सिपाही दिव्यांशू व सुशील ड्यूटी पर थे तभी कुछ युवकों द्वारा महिलाओं से की जा रही छीटाकशी की जानकारी पर वह वहां गए थे जहां पुष्पेंद्र सिंह पुत्र सुघर सिंह, कल्लू सिंह पुत्र सुघर सिंह व पुजारी पुत्र रामसरन सिंह निवासी उरौली ने सिपाहियों के साथ मारपीट की। सिपाहियों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को पुलिस के साथ मारपीट व सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने के मामले में जेल भेजा गया है तीसरा आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें