फतेहपुर : विदेश भेजने के नाम पर ठगी, एफआईआर दर्ज 

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के सैरपुर गांव निवासी शंकर पासवान पुत्र कंधई पासवान के खिलाफ रामबाबू पासवान पुत्र धर्मराज पासवान निवासी ग्राम रतनतारा थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर ने न्यायालय के आदेश पर ठगी करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि विदेश भेजने के नाम पर उससे 70 हजार रुपए की ठगी की गई है जिसके बाद न ही उसे विदेश भेजा गया और न ही उसका पैसा वापस किया जा रहा है। पैसा वापस मांगने पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया जाता है और जान से मारने की धमकी भी दी जाती है। पुलिस ने इस मामले में न्यायालय के आदेश पर आरोपी शंकर पासवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें