फ़तेहपुर : डीएम और एसपी ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, जानी क्षेत्रीय समस्याएं

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

फ़तेहपुर। जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र की समस्याओं के प्रति रूबरू होने के लिए शनिवार को डीएम इंदुमती व एसपी उदयशंकर सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित गेस्ट हाउस में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे मौजूद जनप्रतिनिधियों से पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके क्षेत्र की समस्याओं के बावत विस्तृत जानकारी हासिल कर समस्याओ के त्वरित समाधान के लिए विचारों का आदान प्रदान व सुझाव प्राप्त कर मातहत प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को समस्याओ के निस्तारण के लिए दिशा निर्देश दिये।

हालांकि इस दौरान कुछ जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में लम्बे समय से जमे थानेदारों की भूमिका को भी लेकर न सिर्फ संदिग्धता जाहिर की बल्कि उन्हें इधर से उधर कर कानून ब्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के सुझाव एसपी श्री सिंह को दिये। वहीं विगत दिनों एसपी श्री सिंह द्वारा क्षेत्र में जरायम कारोबारियों समेत उनके संरक्षण दाता पुलिस कर्मियों पर की गई कार्यवाही पर भी सवालिया निशान लगाते हुए कुछ घाघ किस्म के सत्ता पोषित माफियाओ का जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों द्वारा जानबूझकर अभी तक बचाव किये जाने का आरोप भी लगाया।

इस अवसर पर जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल, बिन्दकी विधायक जय कुमार जैकी, अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, सदर विधायक चन्द्र प्रकाश लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू,  एडीएम, एलआईयू निरीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक समेत सम्बन्धित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें