फतेहपुर : डीएम ने की 37 बिन्दुओं के विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । मंगलवार को मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाले 37 बिन्दुओ के विकास कार्यक्रमो की समीक्षा बैठक महात्मा गांधी कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं की सम्बंधित अधिकारियों से बारी-बारी बिन्दुवार समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाये जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। गांव स्तर के लोगों का आयुष्मान कार्ड से मिलने वाली निःशुल्क सुविधा का लाभ ले सके। जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं को चरणबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण समयावधि में कार्यदायी संस्थाये पूरा कराये।

उन्होंने परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प कार्य में तेजी लाकर सभी मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर उपजिलाधिकारी प्रियंका, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंदरौल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील भारती, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नवल किशोर, उपनिदेशक कृषि राममिलन सिंह परिहार, डीसी0 एनआरएलम, परियोजना निदेशक डीआरडीए राजेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा एवं कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें