फतेहपुर : मतगणना की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम ने कसी कमर

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । विधानसभा सामान्य चुनाव 2022 की गुरुवार को होने वाली मतगणना को निष्पक्ष शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व एसपी राजेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन प्राँगण में मतगणना अधिकारियों/ कर्मचारियों को ब्रीफ कर ब्यवस्था सुधार के आवश्यक निर्देश देते हुए अपने कार्यस्थल पर समय से पहुँचने व किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी।

डीएम एसपी ने मतगणना कर्मियों की बैठक कर दिए निर्देश

इस दौरान उन्होंने कहा कि सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी व कर्मी अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी के साथ निभाएंगे। किसी बाहरी ब्यक्ति को किसी भी दशा पर मतगणना स्थल के अन्दर प्रवेश ना करने दिया जाए। जिससे मतगणना के दौरान किसी प्रकार की विवादास्पद स्थितियों से बचा जा सके। भले ही कोई कितना भी बड़ा राजनैतिक रसूखदार क्यों ना हो।

डीएम और एसपी ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।इस अवसर पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, एसपी राजेश कुमार सिंह एएसपी राजेश सिंह समेत समस्त महिला व पुरुष मतगणना कर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें