फतेहपुर : नशे की लत ने युवक की ले ली जान, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फ़तेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र के धर्मदासपूर मजरे रामपुर स्थित सिद्ध पीठ मां शीतला धाम मंदिर में बने पानी के कुंड में अधेड़ नशे की हालत में कूद गया। थोड़ी देर में अधेड़ का शव का कुंड में पानी में उतराता मिला तो ग्रामीणों के होश उड़ गए। थरियांव थाना क्षेत्र के सीतापुर मजरे रामपुर थरियांव निवासी 55 वर्षीय राकेश उर्फ चुन्नू पुत्र फाल्गुनी बाल्मीकि डलिया बनाकर बेंचने का काम करता था। सोमवार को वह अपनी पत्नी के साथ हसवा से डलिया बेचकर घर आया और साइकिल सेस धर्मदापुर स्थित मां शीतला धाम गया था जहां कुंड में कूद गया। जिसके बाद उसका शव बरामद हुआ।

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

वहीं प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक मृतक नशे में धुत था। गाली गलौज करते हुए कुंड में कूद गया।कुंड में पानी गहरा होने की वजह से डूबने से मौत हो गई। मौत की सूचना पर दिवंगत की पत्नी रजुलिया बेटी राधा, साधना व बेटे जितेंद्र, गुड्डू, शिवम का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले के बाबत थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि नशे में धुत्त युवक की कुंड में डूबने से मौत हुई है जिसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी