फ़तेहपुर : कोटे के विवाद में पूर्ति निरीक्षक के सामने दो समुदायों में जमकर मारपीट

फ़तेहपुर । किशनपुर थाना क्षेत्र के बरैची गांव में ग्रामीणों द्वारा की जा रही राशन वितरण में घटतौली की शिकायत की जांच करने पहुंचे पूर्ति निरीक्षक के सामने ही दो अलग अलग समुदाय के दोनों पक्ष आपस मे भिड़ गये। जिसमे कोटेदार समेत आधा दर्जन लोग चोटहिल हो गये। विवाद की सूचना पाते ही एसडीएम व सीओ ने कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर विवाद को शान्त कराया।

जानकारी के अनुसार बरैची गांव निवासी गोलू सिंह व गोरे सिंह, कोटेदार नुरुल हसन के ऊपर राशन वितरण में धांधली व घटतौली की लगातार लिखित शिकायत पूर्ति निरीक्षक समेत तहसील स्तरीय अधिकारियों से कर रहे थे। एसडीएम नन्द प्रकाश मौर्य ने लगातार मिल रही राशन वितरण में धांधली व घटतौली की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए मामले की जांच व कार्यवाही के निर्देश पूर्ति निरीक्षक हरीश साहनी को दिए थे। एसडीएम श्री मौर्य के निर्देशानुपालन में पूर्ति निरीक्षक शिकायत की सत्यता को परखने व जांच पड़ताल के लिए मंगलवार दोपहर को गांव पहुंचे थे। गांव के पँचायत भवन में शिकायतकर्ता ग्रामीण व कोटेदार पक्ष के दो अलग अलग समुदाय के लोग इकट्ठा हुए। आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ। इसी दौरान मामूली बात को लेकर दोनों पक्षो में कहासुनी होने लगी जो धीरे धीरे गाली गलौच व मारपीट में तब्दील हो गई। पूर्ति निरीक्षक की मौजूदगी में आरोपित व शिकायतकर्ता पक्ष एक दूसरे को लाठी डंडो से दौड़ा दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। दोनों ओर से ईंट पत्थर भी बरसने लगे।

मौजूद पूर्ति निरीक्षक ने दोनों पक्षो को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। विवाद और अधिक बढ़ गया। मारपीट में कोटेदार समेत उसके भाई मेहंदी हसन, एजाज हसन, शब्बीर अहमद, आरिफ व प्रधान पति श्रीलाल समेत लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने दोनों पक्षो को समझा बुझाकर मामला शांत कराते हुए घायलों को विजयीपुर सीएचसी में भर्ती कराया।

वहीं गांव में दो समुदाय व पक्षो के बीच हुई मारपीट की सूचना पाकर एसडीएम नन्द प्रकाश मौर्य l सीओ ब्रजमोहन राय, नायब तहसीलदार शशांक राय व किशनपुर, धाता, खखरेरू थाना पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम के साथ गांव पहुंचे जिन्होंने स्थिति को नियंत्रण में कर विवाद के बावत ग्रामीणों से अलग अलग पूछताछ की जबकि आरोपी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने के पहले ही मौके से फरार हो गये। पुलिस ने दोनों पक्षों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर दोनों पक्षो के लगभग एक दर्जन लोगों के खिलाफ गाली गलौज मारपीट जानमाल की धमकी समेत बलवा का मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल व फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। नामजद आरोपियों में आरोपी कोटेदार मेहंदी हसन, उनके भाई एजाज, सगीर, शब्बीर, शहबाज समेत ग्राम प्रधान पति श्रीलाल, योगेंद्र सिंह, गोलू, रवि सिंह आदि के नाम शामिल रहे। पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश में कई संदिग्ध ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी भी की है। मारपीट के बाद से गांव में दो समुदाय व पक्षों के बीच तनातनी का माहौल बन गया। सुरक्षा के लिहाज से एसडीएम नन्द कुमार मौर्य व सीओ ब्रजमोहन राय ने गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर पूरे गांव व आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया।

मामले के बावत एसडीएम नन्द कुमार मौर्य ने कहा कि कोटेदारी व चुनावी रंजिश को लेकर दोनों पक्षो के बीच विवाद हुआ था। पुलिस को मामले की जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सीओ ब्रजमोहन राय ने कहा कि घायलों को मेडिकल परीक्षण व इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों पक्षों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल व अज्ञात आरोपियों को चिन्हित करने का प्रयास जारी है। सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें