फतेहपुर : गस्त के दौरान दो शातिर बदमाशो को माल सहित पुलिस ने धर-दबोचा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

चौडगरा/फतेहपुर । गस्त के दौरान मुख़बिर की सूचना पर एसओजी प्रभारी विनोद मिश्रा व औंग थाना प्रभारी जय चन्द्र भारती ने रानीपुर फ्लाई ओवर के नीचे स्थित एक खेत से शातिर चोर गिरोह के दो सदस्यों वकील पुत्र मुनीम निवासी महोलिया थाना साढ़ कानपुर आउटर व रफीक नट पुत्र वसीर निवासी ग्राम दुर्गा गंज थाना औंग फतेहपुर को गिरफ्तार किया है जो रिश्ते में ससुर और दामाद हैं।

तीन फरार, डकैती के मामले का पुलिस ने किया खुलासा

जबकि इनके तीन साथी उमर उर्फ लम्बू पुत्र अल्लारक्खू निवासी जहानाबाद व छोटू पुत्र अली निवासी ग्राम कसेरवा दुबरपुर थाना साढ़ कानपुर आउटर, नाजिम पुत्र ताहिर निवासी ग्राम महोलिया थाना साढ़ जिला कानपुर देहात पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गये।

पुलिस टीम ने मौके से एक बक्से के अन्दर रखे सोने चांदी के जेवरात व गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के पास से 8000 की नगदी समेत एक देशी तमंचा मय जिन्दा कारतूस के बरामद किया है। बरामद आभूषणों को गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो ने बीती 5 जून की रात को खदरा व रहसूपुर गाँव के घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते समय चोरी किये जाने की बात स्वीकारी है।

पुलिस ने गिरफ्तार किये गये चोर/लुटेरों के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। जिनके खिलाफ स्थानीय थाने समेत कानपुर जिले के सचेंडी थाने में लगभग आधा दर्जन आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे। शातिरों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले एसओजी प्रभारी विनोद मिश्रा व औंग थाना प्रभारी जय चन्द भारती व उनके हमराहियों की एसपी बे हौशला आफजाई करते हुए पीठ थपथपाई है। पुलिस फरार अभियुक्तो की तलाश में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें