फतेहपुर : खुलासे से भी नहीं मिली राहत शहर में घूम रहा लिफ्टर गैंग

भास्कर ब्यूरो

तेहपुर । जिले में वाहन चोरी की बढ़ रही घटनाओ के बीच कोतवाली पुलिस के एक खुलासे ने राहत जरूर दी है मगर वाहन चोरी की घटनाओं में विराम नही लगा है। जहां एक तरफ पुलिस ने 12 चोरी की बाइको के साथ अंतर्जनपदीय गिरोह के दो सदस्यों को जेल भेजा है वहीं अब भी एक लिफ्टर गैंग जिले में खुलेआम घूम रहा है जो शहर सहित जिले के पॉश इलाको से वाहन चोरी कर ले जाता है।

शहर के पॉश इलाके आबूनगर डॉक बंगले के बगल में स्थित सुमन नर्सिंग होम से 30 मार्च की रात को मरीज लेकर अस्पताल आये तिंदवारी बाँदा निवासी एक युवक की बोलेरो चोरी हो गई। जिसकी सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद पुलिस एफआईआर दर्ज न कर टहला रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कोतवाली पुलिस अपराध नियंत्रण कागजो में दर्ज न करके ही करना चाहती है।

अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, एक दर्जन बाइके बरामद

बता दें कि संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनन्द प्रकाश व स्वाट टीम प्रभारी हेमेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक प्रभुनाथ यादव, ब्रजेश कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, अरुण कुमार व हमराह सिपाहियों की टीम के साथ राधानगर चौराहे से अपाचे सवार दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया। जिन्हने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपने नाम चुन्नू सोनी उर्फ राजा पुत्र रामप्रताप सोनी व रमेश सोनी पुत्र राम प्रताप सोनी निवासीगण कमासिन रोड सराफ़ा गली कस्बा व थाना बबेरू जिला बाँदा स्वीकारते हुए स्वयं को वाहन चोर गिरोह का अंतर्जनपदीय सदस्य बताया है।

जिनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने शहर स्थित नई रेलवे लाइन के पास त्रिलोकीपुर गांव के जंगल मे छिपाकर रखी गई एक दर्जन अन्य बाइकें भी बरामद किया है। जिनको अभियुक्तों ने जिला समेत पड़ोसी जिलों से चोरी की थी। जो की चोरी की गई बाइकों को बेंचने के फिराक में ग्राहकों की तलाश कर रहे थे लेकिन पुलिस ने रँगे हाँथ गिरफ्तार कर इनके मंसूबो पर पानी फेर दिया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये वाहन चोर चोरी की गई बाइकों की नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी कागज तैयार करवा उनको औने पौने दामो में बेंचकर अपने महंगे शौक पूरा करते थे। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के पास से पुलिस टीम ने एक देशी तमंचा मय दो जिन्दा कारतूस के बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

लिफ्टर गैंग ने उड़ाया वाहन, घटना सीसीटीवी में कैद

जनपद बांदा के प्रेम नगर निवासी रजनीश पुत्र चंद्रशेखर 30 मार्च को बांदा से कानपुर अपनी चाची को छोड़ने जा रहे थे अचानक फतेहपुर में उनकी चाची के पेट में तेज दर्द उठा। जीटी रोड से पता चला कि समीप में ही सुमन नर्सिंग होम है युवक ने तत्काल चाची को दिखाने के लिए सुमन नर्सिंग होम में एडमिट करा दिया। सुमन नर्सिंग होम के बाहर ही उसने अपनी बोलेरो गाड़ी को भी खड़ी कर दिया। डाक्टरों ने इलाज के दौरान बताया कि रात भर मरीज को रोकना पड़ेगा।

मजबूरन रजनीश पुत्र चंदशेखर को अस्पताल में रुकना पड़ा। इस दौरान अस्पताल के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी रात 2:30 बजे के करीब अज्ञात चोर चुरा ले गए। हालांकि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। चोर लगभग 4 या 5 की संख्या में थे जो हुंडई की वेन्यू गाड़ी से अस्पताल के बाहर आये थे।

शहर के पॉश इलाके से बोलेरो चोरी, तीन दिन से भटक रहा पीड़ित

चोरों ने लगभग तीन चार बार वाहन के आसपास रेकी भी की फिर दो चोरो ने गाड़ी से उतर कर बोलेरो का लॉक खोला फिर चले गए फिर दोबारा लगभग 2:30 बजे बोलेरो गाड़ी को चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। रात 3:30 बजे के करीब जब पीड़ित को वाहन चोरी की जानकारी हुई तो उसने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर सुबह आबूनगर पुलिस ने भी पहुंचकर निरीक्षण किया।

पीड़ित ने आबू नगर चौकी इंचार्ज विकास सिंह व कोतवाली पहुंच कर वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी। उधर पीड़ित को मरीज को लेकर कानपुर जाना पड़ा। ऐसी हालत में जब पीड़ित पहले ही एक मरीज को लेकर परेशान है उधर बोलेरो चोरी होने जाने से उसका हाल बेहाल हो गया। पीड़ित ने बताया कि तीन दिन से पुलिस चोरी की एफआईआर नहीं दर्ज कर रही है। बस चौकी से कोतवाली दौड़ा रही है पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है उसकी एफआईआर दर्ज कर उसका वाहन बरामद कराया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें