फतेहपुर : पूर्व सैनिकों ने की सीएचसी में डॉक्टरों के रिक्त पद भरने की मांग

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जहानाबाद/फतेहपुर । पूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति की मासिक बैठक में सीएचसी मे चल रहे विशेषज्ञ डॉक्टरों के रिक्त पदों एवं अन्य रिक्त पदों पर तैनाती एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई।

पूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति की मासिक बैठक रविवार को कस्बे के एक स्कूल में संपन्न हुई। बैठक के पूर्व जहानाबाद में हुए दर्दनाक हादसे तथा दस लोगों की हुई मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बैठक में उपस्थित पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए शिव गोपाल तिवारी एवं नगर अध्यक्ष रामकेश यादव ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ डॉक्टरों के सभी पद रिक्त हैं। इसी के साथ साथ अस्पताल में वार्ड बॉय एवं एक्स रे टेक्निशियन के भी पद रिक्त है जिसके चलते क्षेत्रवासियों को गंभीर बीमारियों पर अथवा मार्ग दुर्घटनाएं होने पर जनपद कानपुर या फतेहपुर जाना पड़ता है।

शासन प्रशासन से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पूर्व सैनिक समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर सीएचसी में विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं वार्ड बॉय तथा एक्स रे टेक्निशियन की तैनाती करने की मांग करेगा। बैठक का संचालन कर रहे हैं शिव गोपाल तिवारी को नगर अध्यक्ष रामकेश यादव ने शील्ड देकर सम्मानित किया। बैठक में प्रमुख रूप से ज्ञान स्वरूप वर्मा, धर्मराज उत्तम, जव्वाद हुसैन, अनवर सिंह यादव, जसवंत सिंह सचान सहित आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें