फतेहपुर: खाद की किल्लत से परेशान किसानो का हल्लाबोल

दैनिक भास्कर ब्यूरो

खागा/फ़तेहपुर । शासन प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी खाद की किल्लत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है जिसकी मुख्य वजह खाद की काला बाजारी व थोक फुटकर दुकानदारों द्वारा विभागीय व सिस्टम की सांठगांठ से की जाने वाली जमा खोरी है। सोमवार को नगर के तहसील मुख्यालय से महज बीस मीटर दूर व एसडीएम आवास से सटी हुई सरकारी बिल्डिंग में संचालित हो रही सहकारी साधन समिति सरसई खागा इकाई परिसर में खाद की किल्लत से परेशान हुए सैकड़ो किसानों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। जिन्होंने जिन्दाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए समिति के अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ खाद की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा काटा।

खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों ने विभागीय समेत प्रशासनिक अधिकारियों पर भी उनकी समस्या के निस्तारण कराये जाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने की बजाय प्राइवेट दुकानों में जांच व छापेमारी की औपचारिकता पूरी कर उनसे अतिरिक्त कमाई कर कार्यवाही को ठंडे बस्ते में डालने और दुबारा उनकी शिकायतों को लगातार नजर अंदाज करने का भी आरोप लगाया।

इस दौरान किसानों ने खाद के डीलर जय माँ ट्रेडर्स किशनपुर रोड ओवर ब्रिज के नीचे समेत एक अन्य नामचीन डीलर के ऊपर खाद, बीज की जमाखोरी कर विभागीय अधिकारी की मिलीभगत से ओवर रेटिंग कर क्षेत्रीय फुटकर दुकानदारों को बेचे जाने और फुटकर दुकानदारों द्वारा खाद को निर्धारित रेट से चौगुने रेट पर मनमानी ढंग से जबरन कीटनाशक दवाएं लगाकर बेचे जाने का भी आरोप भी लगाया।

जिन्होंने पत्रकारों के सामने खाद की ओवर रेटिंग बिक्री करने वाले कई स्थानीय व क्षेत्रीय थोक व फुटकर दुकानदारों के नाम भी बताये। जिनमें अधिकांशतः किशनपुर रोड खागा ओवर ब्रिज के पार, नौबस्ता रोड, जीटी रोड, हरदों, त्रिलोचनपुर, किशनपुर रोड, नरैनी, विजयीपुर, असोथर, रारी मोड़ के खाद बीज के दुकानदारों के नाम शामिल रहे।

हालांकि इस सम्बंध में जब एसडीएम मनीष कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि खाद की एजेंसियों व थोक, फुटकर दुकानों में छापेमारी लगातार जारी है। ओवर रेटिंग की बात सामने आने पर कई दुकानदारों के लाइसेंस भी निरस्त किये गये हैं। कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। खाद की किल्लत को लेकर किसानों की समस्याओं का स्थाई हल निकालने का प्रयास जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें