फतेहपुर: एसपी आवास के पीछे बेखौफ बदमाशों ने की लाखों की चोरी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । चोरी, छिनैती, हत्या की लगातार हो रही घटनाओं से वैसे भी पुलिस सवालों के घेरे में थी बीती रात एसपी आवास के पीछे बेखौफ चोरों ने शासकीय अधिवक्ता कल्पना के घर से लाखों की चोरी को अंजाम दिया जिससे पुलिस की गश्ती की पोल खुल गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के शकुन नगर निवासी आशीष पुत्र दीपक ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि देर रात उनके घर मे लगभग आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशो ने धावा बोला और डेढ़ लाख नकदी समेत लगभग 14 लाख कीमत के जेवरात लेकर फरार हो गए। चोरी करने के बाद बदमाश एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं जिनकी संख्या चार से पांच बताई जा रही है। घटना के समय पूरा परिवार घर मे था।

असलहे लहराते बदमाश कैमरे में कैद

दरअसल आशीष पांडे के दो घर हैं रात को पिता दीपक भोजन करने के बाद बाहर से ताला बंद करके दूसरे घर मे सो जाते हैं घटना के वक्त वह घर मे पत्नी कल्पना पांडे व बच्चों के साथ मौजूद थे। बदमाशो ने ताला बंद घर को निशाना बनाया लेकिन घर मे मौजूद लोग देखकर उन्होंने आशीष के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। और फिर बेखौफ होकर पूरे घर को जमकर खंगाला। पीड़ित आशीष ने बताया कि लगभग 15 लाख की चोरी हुई है।

चौडगरा में लाखों की नगदी, जेवरात व सामान चोरी

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा कस्बे की गोकुल धाम कॉलोनी निवासी मनीष शुक्ला के सूने पड़े किराये के मकान का ताला तोड़ बीती रात घर के अन्दर दाखिल हुए चोरों ने कमरे के अन्दर रखे बक्से से नगदी समेत कीमती जेवरात, उपकरण व सामान पार कर दिया। वारदात के वक्त भुक्तभोगी अपने स्वजनों समेत पैतृक गाँव बिन्दकी गया हुआ था। जहाँ से वापस लौटने पर मकान के बाहरी दरवाजे व अंदर के कमरों के टूटे पड़े तालों व सामान व नगदी को गायब व शेष सामान को अस्त ब्यस्त पड़ा देख दंग रह गये जिसने घटना की सूचना पड़ोसियों समेत पुलिस को दी।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल कर चोरों के बावत आवश्यक साक्ष्य खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन पुलिस का प्रयास पूरी तरह विफल रहा। पुलिस के हाथ ऐसे कोई अहम सुराग नहीं लग सके जिससे पुलिस के हाँथ चोरों तक आसानी से पहुंच सके। जबकि पड़ताल के दौरान पुलिस टीम ने पड़ोसियों से पूछताछ के साथ साथ कॉलोनी के अन्दर व बाहर लगाए गये सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी काफी देर तक खंगाला।

पुलिस वारदात के पीछे भुक्तभोगी के किसी परिचित अथवा नजदीकी का हाथ मान रही है। पुलिस ने भुक्तभोगी मनीष शुक्ला पुत्र बुद्धसागर शुक्ला निवासी बिन्दकी की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना के शीघ्र खुलासे के लिए घटना की जांच व चोरों की तलाश में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें