फतेहपुर : 11 हजार लाइन के खंभों से बेखौफ चोरों ने काटा तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अमौली विद्युत उपकेंद्र के बिरनई फीडर के 11 हजार लाइन के खम्भो से अज्ञात चोरों ने लगभग आठ खंभों के तार काट लिए। ट्यूबवेल के खंभों के तार लटकते देख किसान ने नजदीकी अमौली चौकी में तहरीर दिया है। उसने बताया कि विद्युत विभाग से मेरा कई वर्षो से मुकदमा चल रहा है कुछ दिन पहले ग्राम प्रधान सहित विद्युत विभाग के जेई एसडीओ तार को देखने खेत आये हुए थे।

बीती रात को ट्यूबवेल के नजदीक लगभग 400 मी0 तार काट कर अज्ञात चोर फरार हो गये। बीते दिनों भी बिरनई फीडर से12 सौ मी0 तार काटने की घटना को चोरो ने अंजाम दिया था जिसका खुलासा आज तक नही हो पाया है। अमौली चौकी इंचार्ज संदीप कुमार तिवारी ने बताया कि चोरी की शिकायत मिली है। जाँच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू