फतेहपुर : महिला थानाध्यक्ष ने बसाया कई परिवारों का घर

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । महिला थाना के महिला हेल्प डेस्क में पति पत्नी के घरेलू विवादों की प्राप्त शिकायतों की सुनवाई कर उनका निस्तारण करते हुए सीओ नगर वीर सिंह व महिला थानाध्यक्ष कांति सिंह ने काउंसलिंग के माध्यम से आधा दर्जन से अधिक दम्पतियों के बीच आपसी मनमुटाव को मिटाकर न सिर्फ उन्हें एक साथ रहने के लिए राजी किया। बल्कि सभी को मिठाई खिला राजी ख़ुशी के साथ विदा कराया। जिसमे जायदा पत्नी जाबिर निवासी पचीसा कोतवाली खागा।

कैफ पत्नी सलमान निवासी कृष्ण बिहारी नगर सदर कोतवाली, राजकली पत्नी जिंतेंद्र प्रजापति निवासी ग्राम उधन्नापुर सदर कोतवाली, तेजल शर्मा पत्नी सोनू सविता निवासी भिखारीपुर हरिहरगंज सदर कोतवाली, पूजा देवी पुत्री चन्द्रपाल निवासी ग्राम चक शाह थाना हथगांव, नशीमा पत्नी अनीश निवासी अस्ता थाना मलवां, सलमा बानो पत्नी अली हसन निवासी ग्राम चक हैबतपुर थाना सुल्तानपुर घोष जिनके पति पत्नी के आपसी मनमुटाव को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना कांति सिंह ने महिला आरक्षी सीमा सरोज व आरती मिश्रा के सहयोग से सभी के मामलों की सुनवाई कर बातचीत के माध्यम से आपसी मतभेदों को दूर कर सभी दम्पतियों को एक दूसरे के साथ राजी खुशी से रहने के लिए राजी कर सभी दम्पतियों को गले मिलवाकर गिले शिकवे दूर कर मुँह मीठा करवा सभी की विदाई कराई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें