फतेहपुर : मतदान का वीडियो-फोटो वायरल करने पर जिला पंचायत सदस्य सहित तीन पर दर्ज FIR

फतेहपुर। बुधवार को चौथे चरण में सम्पन्न होने वाले विधान सभा सामान्य चुनाव के दौरान मतदान की गोपनीयता भंग करने व प्रत्याशी विशेष के खिलाफ माहौल बनाने का प्रयास पर पुलिस ने एक जिला पंचायत सदस्य सहित तीन मतदाताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने का आरोप

बता दें कि मतदान की गोपनीयता भंग करने वाले तीन मतदाताओं जिनमे गाजीपुर थाना क्षेत्र के बनकटा मतदान केंद्र से दीपक यादव, किशनपुर थाना क्षेत्र के गढा मतदान केन्द्र से हिमांशु त्रिपाठी व हुसैनगंज विधानसभा के अहेवा मतदान केंद्र से राघवेंद्र सिंह के खिलाफ पुलिस ने मतदान की गोपनीयता को भंग करने का मामला दर्ज किया है।

चुनाव चिन्ह सहित वायरल वीडियो

आरोपितों ने मतदान के बाद ई वीएम मशीन की फोटो के साथ स्वयं की वीडियो व फोटो प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह सहित वायरल की थी। जिनके खिलाफ सम्बन्धित क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट की तहरीर पर सुसंगत धाराओ में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। मामले के बावत सीडीओ सत्यप्रकाश ने बताया कि मामले की जांच करवाकर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें