फतेहपुर : सामूहिक धर्मांतरण पर शुआट्स के बीसी संग 60 लोगों पर FIR

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । सामूहिक धर्मांतरण मामले में शुआट्स के कुलपति आरबी लाल समेत 60 लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है कुलपति के अलावा उनके भाई और बेटे समेत शुआट्स के अन्य पदाधिकारियों व पादरी को भी नामजद किया गया है। आरबी लाल व पूरे कथित गैंग पर नौकरी का लालच देकर धर्मांतरण कराने का आरोप है आपको बता दें कि सुल्तानपुर के रहने वाले एक युवक ने इन सभी पर प्रलोभन देकर चर्च में धर्मांतरण करने का आरोप लगाया है साथ ही कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया है। केस दर्ज करने के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

नौकरी, विवाह व अन्य प्रलोभन देकर करवाया जाता था धर्मांतरण

बता दें कि सुल्तानपुर के बहाउद्दीन निवासी सर्वेंद्र विक्रम सिंह 25 दिसंबर 2021 को निजी कार्य से फतेहपुर आए थे जहां उनकी नौकरी के सिलसिले में मुलाकात सुजरही खागा के रामचंद से हुई वह उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर देवीगंज स्थित चर्च लेकर गया जहां एक पादरी पहले से मौजूद थे यहां उसके धर्म बदलने पर पैसा और नौकरी के साथ विवाह कराने का प्रलोभन दिया गया। शुआट्स के कुलपति आर बी लाल से जब उसकी मुलाकात हुई तब उसे कई प्रलोभन दिए गए।

नौकरी विवाह व अन्य प्रलोभन देकर करवाया जाता था धर्मांतरण

प्रलोभन के लालच में फंसकर सर्वेंद्र ने देवीगंज चर्च में हिंदू धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म को अपना लिया जिसके बदले में उसे 15 हजार नगद दिए गए साथ ही समय-समय पर उपहार देने की बात कही गई। जब उसका धर्मांतरण हो गया तब रामचंद्र और पादरी ने उसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया गया और इसके बदले में उसे प्रत्येक व्यक्ति का 20 हजार प्रलोभन देने की बात कही। दबाव से जब सर्वेंद्र विक्रम परेशान हो गया तब उसमें फिर से हिंदू धर्म को अपनाया और थक हार कर कोतवाली में शिकायत की। सर्वेंद्र की तहरीर पर शुआट्स के कुलपति आरबी लाल और 10 अन्य पदाधिकारियों समेत 50 अज्ञात सहित कुल 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

इनको किया गया नामजद

सर्वेन्द्र द्वारा दी गई तहरीर में आरबी लाल कुलपति
शुआट्स, एसबी लाल प्रति कुलपति शुआट्स, विनोद बी लाल निदेशक शुआट्स, अजय लारेंस प्रोफ़ेसर बीसी शुआट्स, रमाकांत प्रवक्ता शुआट्स, जोनाथन लाल प्रोफेसर शुआट्स, स्टीफन दास डायरेक्टर इंटरनेशनल एजुकेशन शुआट्स, डेरिक डेनिस डायरेक्टर आईपी आर शुआट्स, रामचंद्र निवासी फतेहपुर, पादरी चर्च देवीगंज फतेहपुर नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। कुलपति समेत 60 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद सर्वेंद्र विक्रम ने कोर्ट में बयान दर्ज कराया। उन्होंने कोर्ट को खुद के साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी। सर्वेन्द्र के मुताबिक उनकी तरह ही कई लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा चुका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें