फतेहपुर : घरेलू सिलेंडर फिट करने में लगी आग, मां बेटा झुलसे

भास्कर ब्यूरो

बहुआ/फतेहपुर। थाना ललौली के गोपाली खेड़ा मजरे कोण्डार में घरेलू सिलेंडर की फिटिंग में गड़बड़ी होने से मां बेटे गंभीर रूप से झुलस गए। जिनको इलाज के वास्ते बहुआ पीएचसी लाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।

  बता दें कि गोपाली खेड़ा मजरे कोण्डार में  डिलीवरी मैन सिलेंडर पहुंचाने गया, तो ग्रहणी सुनीता देवी पत्नी भूरा निषाद उम्र 50 वर्ष ने डिलीवरी मैन से सिलेंडर इंस्टॉल करने के लिए कहा। जिस पर डिलीवरी मैन ने सिलेंडर को चूल्हे से जोड़ दिया। जब ग्रहणी ने गैस चूल्हा जलाया तो फिटिंग में गड़बड़ी होने पर गैस में आग लग गई। लगी आग को बुझाने में सुनीता व उसका 15 वर्षीय पुत्र सुधीर जद में आ गया। जबकि पास में खड़ा डिलेवरी मैन माहौल बिगड़ता देख मौके से छूमंतर हो गया। झुलसे लोगों को इलाज के लिए बहुआ पीएचसी ले जाया गया है।

हालत नाजुक होने पर पीएचसी में मौजूद डाक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मौके में मौजूद लोगों ने आशंका जाहिर की कि गैस एजेंसी से घटतौली करने में सिलेंडर लीक हो जाते हैं तभी ऐसी घटनाएं सामने आती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें