फतेहपुर: 10 बाइकों के साथ चार अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जनपद सहित आसपास के जनपदों से बाइक चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की 10 बाइकें बरामद की है। दोनो आरोपी किशोर हैं जो कम उम्र होने की वजह से कहीं भी घुसकर चुपचाप बाइक पार कर देते थे।

एसपी ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया। एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हुसैनगंज थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह, स्वाट टीम प्रथम प्रभारी अनुरुद्ध कुमार द्विवेदी, एसएसआई गोविंद सिंह की टीम ने बुधवार को थाना क्षेत्र के कैथपुरवा पावरहाउस के पास से शैलेन्द्र सोनकर निवासी कल्याणपुर डलमऊ रायबरेली, अर्जुन सोनकर निवासी बसोहनी हुसैनगंज को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक ने किया गैंग का खुलासा

पुलिस टीम के सख्ती से पूछने पर शातिरों ने चोरी की अन्य बाइकों की जानकारी दी। आरोपियों की निशानदेही पर टीम ने कैथपुरवा के पास बने एक खंडहर से चोरी की 9 बाइकें बरामद की। एसपी ने बताया कि आरोपी कानपुर, रायबरेली और जिले में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपी बाइक के नंबर बदल कर उनको बेचते थे। बरामद की गई बाइकों मे दो बाइकें फ़तेहपुर, चार बाइकें कानपुर, दो बाइकें रायबरेली से चोरी की गई हैं जबकि दो की अभी तक डिटेल नहीं मिल पाई है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें