फतेहपुर : चोरी की बाइक व पार्ट्स के साथ चार चोर गिरफ्तार

भास्कर ब्यूरो

जहानाबाद/फतेहपुर । पुलिस ने गश्त के दौरान चोरी की चार बाइकों व एक बाइक के पार्ट बरामद कर चार युवाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक आदित्य नारायण सिंह एवम रीतेश कुमार राय ने हमराही सिपाहियों के साथ कस्बे के 33/11 विद्युत उपकेंद्र के सामने से सुबह लगभग दस बजे चार युवाओं को चोरी की चार बाइकों व बाइक के पार्टस समेत पकड लिया, जिन्होंने बताया कि वह चोरी की बाइकें तथा पार्ट्स बेचने के लिए जाने की फिराक में थे।

पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम पार्थ उत्तम पुत्र रामराज उत्तम एवं अर्पित उत्तम पुत्र श्रीकांत उत्तम निवासी ग्राम जाफरपुर सिठर्रा थाना जहानाबाद तथा रिशान्त उत्तम पुत्र श्री शशिकांत उत्तम निवासी नोनारा तथा अंन्शू पुत्र भगवानदीन निवासी कलाना थाना जहानाबाद बताया। पुलिस की इस कार्यवाही से वाहन चोरों में हड़कंप मचा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन