फतेहपुर : आईजी का पीआरओ बनकर की हजारों की ठगी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । खागा में गस्त के दौरान खखरेरू थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार, उपनिरीक्षक नरोत्तम सिंह, उपनिरीक्षक नंद कुमार मिश्रा व एसओजी प्रभारी द्वितीय विंध्यवासिनी तिवारी ने अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ एक वांछित अभियुक्त व जालसाज विनोद मिश्रा पुत्र सुरेश नारायण निवासी सकरदहा धानाबाघराय जनपद प्रतापगढ़, हाल पता गोविंदपुर थाना शिवकुटी जिला प्रयागराज को थाना क्षेत्र के भीमपुर तिराहे से गिरफ्तार किया है।

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपी स्थानीय थाने से धारा 420/406/504/506 के मामले में स्थानीय थाने से वांछित चल रहा था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गए अभियुक्त ने शातिर दिमागी से आईजी प्रयागराज का कथित पीआरओ बनकर थाना क्षेत्र के सुखनापुर गांव निवासी वादी राममनोहर शुक्ला से उनके मुकद्दमे धारा 225/22 के मामले में अभियुक्तो की गिरफ्तारी कराने में मदद करने के नाम से 20 हजार की ठगी की थी। रुपये वापस माँगने पर अभियुक्त वादी के साथ अभद्रता व गाली गलौज कर जान माल की धमकी देता था। शिकायतकर्ता वादी ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें