फ़तेहपुर : यमुना किनारे खुलेआम संचालित हो रही जुआ की फड़

फ़तेहपुर । ललौली थाना क्षेत्र के पथरी गांव में यमुना किनारे मरघट के रास्ते मे लम्बे अर्से से जुआ फड़ का संचालन किया जा रहा है। फड़ में क्षेत्र समेत आसपास के अंतर्जनपदीय जुआरी भी हार जीत के दांव पेंच लगा किस्मत आजमाने के लिए आते हैं। खास बात तो ये है कि फड़ में नाबालिग जुआरियों की भी बहुतायत संख्या होती है।

ग्रामीण सूत्रों की माने तो गांव के ही दबंग पिता पुत्रो द्वारा सुबह से देर शाम तक जुआ फड़ का बेखौफ रूप से संचालन किया जा रहा है लेकिन स्थानीय पुलिस जुआ फड़ संचालन के खिलाफ बजाय कोई कार्यवाही करने के मामले से अनभिज्ञता जता अपना पल्ला झाड़ रही है।स्थानीय पुलिस द्वारा जुआ फड़ संचालन के खिलाफ कोई कार्यवाही न करने से स्थानीय आवाम समेत क्षेत्र की जनता स्थानीय पुलिस की ईमानदार कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए सांठगांठ का आरोप लगा रही है।

बल्कि जुआ फड़ संचालक द्वारा स्थानीय थाने के कारखास को हर माह माहवारी के रूप में एकमुश्त बड़ी रकम मुहैया कराए जाने की चर्चा भी आम हो रही है। हालांकि इस सम्बंध में जब ललौली थाना प्रभारी तारकेश्वर राय से बात की गई तो उन्होंने जुआ फड़ संचालन से अनभिज्ञता जतागे हुए मामले की जांच करवा कार्यवाही की बात कही है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें