फतेहपुर : घरों में आग लगने से आधा दर्जन परिवार हुए बेघर

दैनिक भास्कर ब्यूरो

अमौली/फतेहपुर । चांदपुर थाना क्षेत्र के चकलाला गांव में चूल्हे की चिंगारी से राख हुए कई घरों के परिवार रोटी कपड़ा और मकान के साथ आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। प्रशासनिक अमले ने मामले में खानापूर्ति कर इतिश्री कर ली है। बता दें कि अमौली विकासखंड क्षेत्र के चकलाला गांव में वीरेंद्र निषाद अपने खेतों में शुक्रवार को परिवार सहित फसल काट रहे थे।

वीरेंद्र की पुत्री खाना पकाकर चूल्हे की आग बुझाना भूल गई। जिसने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घर से उठ रही आग की लपटों ने वीरेंद्र के साथ भाई छुटकू और जय नारायण के घरों सहित पड़ोसी लालचंद, बलराम, रामेश्वर, इंद्रपाल, राजेंद्र के घर भी जलकर खाक हो गए। जिस पर घर गृहस्थी का सामान व नगदी सहित सब कुछ स्वाहा हो गया।

सड़क पर आए पीड़ित परिवार, न बचा घर न पेट पालने का राशन

ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन दोपहर के खाने के बाद शाम को पेट की आग कैसे बुझेगी इस पर कोहराम मचा रहा। ग्रामीणों ने मानवता दिखाते हुए सभी निराश्रितों को रहने व भोजन की व्यवस्था अपने अपने घरों में करवा दी। घटना के बाद राजस्व टीम ने पीड़ितों को 50- 50 किलो चावल व गेंहू दे दिया था।

वीरेंद्र ने बताया कि प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से अभी तक कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है। नगदी सहित सब कुछ जलकर खाक हो गया है। कपड़े भी मांगकर पहन रहे हैं। यह बताते हुए वीरेंद्र के साथ मौजूद परिजन फफक कर रो पड़े। वीरेंद्र और पीड़ित परिवारों ने समाजसेवियों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों से भी मदद की गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें