फतेहपुर: इन्वेस्टमेंट के नाम पर हिमालय ग्लोबल ने किया लाखो की धोखाधड़ी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जहानाबाद/फतेहपुर । हिमालय ग्लोबल होल्डिंग लिमिटेड कम्पनी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा पीड़ित ने दर्ज कराया है। मंगलवार को जहानाबाद के मोहल्ला रामनगर (रामतलाई) निवासी राममुख प्यासी ने थाने में तहरीर दी है कि उसके पास हिमालय ग्लोबल होल्डिंग लिमिटेड से काल आई कि वह कम्पनी में अधिकारी बन कर लोगों से कम्पनी में धन इन्वेस्टमेंट कराए जिस पर मैंने 14 दिसम्बर तक 7 लाख 17 हजार 463 रुपए का ट्रांजेक्शन एचडीएफसी बैंक कानपुर में कराया ।

एफआईआर दर्जकर जांच में जुटी पुलिस

जिनके नाम ट्रांजेक्शन कराया वह ज़ुबैर के नाम दो लाख बहत्तर हजार, एक लाख सैंतीस हजार छः हजार आठ सौ, फाजुल कुरैशी के नाम पचहत्तर हजार आठ सौ, पचपन हजार दोसौ, तेईस हजार पांच सौ रुपए मोहम्मद यूनिस इरफान के नाम उनचास हजार नौ सौ निन्याबे रुपए का ट्रांजेक्शन था। 19 दिसम्बर तक फ़ोन पर बातचीत होती रही उसके बाद से फोन उठाना बंद कर दिया। तब मैंने तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि इसमें धोखाधड़ी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें