फ़तेहपुर : हर्षोल्लास के साथ निकाली गई हिन्दू धर्म ध्वजा यात्रा 

भास्कर ब्यूरो

फ़तेहपुर । मलवां कस्बे में बुधवार को धर्म ध्वजा यात्रा का आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री राजू पोरवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित गोवंश को गुड़ खिला कर यात्रा का शुभारंभ किया गया। अलग-अलग जगह से आई झांकी ने बड़ी संख्या में उपस्थित हिन्दू जनसमूह का मन मोह लिया।

आकर्षण के केंद्र में प्रमुख रूप से वनवासी राम, राधा कृष्ण, महाराणा प्रताप, छत्रपति वीर शिवाजी महाराज, भगवान शंकर की सुंदर झांकी के बीच लोग सेल्फी ले कर हर्षोल्लास के साथ यात्रा में जय श्री राम, भारत माता की जय के नारे लगाते रहे।

यात्रा का केन्द्र मलवां कस्बा रहा जहां राजीपुर, बिन्दकी, चौडगरा, मौहार, मुरादीपुर, रेवाड़ी, सौंरा, चक्की, चखेडी सहित कई गांव के लोगों ने, यात्रा गांव में भ्रमण कराते हुए डीजे की धुन में थिरकते हुए मलवां में सम्मिलित होकर यात्रा में प्रतिभाग किया।

– ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हिन्दू बताकर होते हैं गौरवान्वित – प्रांत मंत्री

संबोधन के दौरान विहिप के प्रांत मंत्री राजू पोरवाल नें उपस्थित जनसमूह को विश्व हिंदू परिषद के 59वीं वर्षगांठ के साथ कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री खुद को हिंदू बताते हैं और निसंकोच खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं। साथ ही धार्मिक आयोजनों में भी शिरकत करते रहते हैं।

यात्रा में प्रमुख रूप से प्रांत संयोजक बजरंग दल आचार्य अजीत राज, पूर्व विधायक विक्रम सिंह, करण सिंह पटेल, रमाकांत त्रिपाठी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मलवां विकास त्रिवेदी, लोकेश गुप्ता जिला मंत्री, सह मंत्री शैलेश सिंह, विभाग संयोजक शानू सिंह, नीरज सिंह प्रखण्ड मंत्री विहिप, प्रखण्ड संयोजक सरवन सिंह, अभिषेक त्रिवेदी, रमनजीत सिंह, मनोज सिंह, आशीष सिंह, उदयभान गुप्ता, सत्येंद्र सिंह राजावत, महेश, प्रीतू शुक्ला, सत्येंद्र सिंह गौर, मान सिंह, संदीप सिंह चौहान, धर्मेंद्र यादव मौजूद रहे।

–  पुष्प वर्षा से खिले चेहरे, कुमकुम लगाकर किया स्वागत 

यात्रा के दौरान मुरादीपुर कस्बे में समाजसेवी विनोद विश्वकर्मा के द्वारा शीतल पेय शरबत की व्यवस्था की गई थी। जैसे ही यात्रा कस्बे में पहुंची तभी पुष्प वर्षा होने लगी इसके बाद यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे। यात्रा के दौरान मौहार गांव में पूर्व ब्लॉक प्रमुख जितेन्द्र सिंह गौतम उर्फ जीतू द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया जहां मुनीम सिंह द्वारा कुमकुम लगाकर, कल्लू सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर राधा कृष्ण झांकी का स्वागत किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें