फतेहपुर : डीजल चोरी कर रहे रंगे हाथ गिरफ्तार होटल संचालक

दैनिक भास्कर ब्यूरो

खागा/फतेहपुर । एसडीएम के दिशा निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक ने कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे के भोगलपुर मोड़ के पास स्थित मामा ढाबे से आकस्मिक छापेमारी कर टैंकर चालक व क्लीनर को डीजल निकालकर बेचते समय रँगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पूर्ति निरीक्षक की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित टैंकर चालक, परिचालक समेत होटल संचालक व उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर एसडीएम मनीष कुमार को किसी अज्ञात ब्यक्ति ने फोन पर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित भोगलपुर मोड़ के पास एक होटल में टैंकर ड्राइवर व क्लीनर द्वारा डीजल बेचने की सूचना दी।

टैंकर का चालक गिरोह के साथ मिलकर दे रहा था घटना को अंजाम

सूचना पाकर एसडीएम कुमार ने पूर्ति निरीक्षक हरीश साहनी को पुलिस फोर्स के साथ मुख़बिर द्वारा बताए गये स्थान के लिए रवाना किया जहाँ पहुँचकर पूर्ति निरीक्षक साहनी ने एक टैंकर चालक व क्लीनर को मामा ढाबा होटल संचालक के हाथ टैंकर से डीजल चोरी कर बेचते समय रँगे हाथ गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने पूछताछ के दौरान अपने नाम दीपक पुरी पुत्र हरिनाथपुरी निवासी गजेहरा पहाड़पुर प्रतापगढ़ जिसने स्वयं को टैंकर चालक व परिचालक ने अपना नाम विपिन गोस्वामी पुत्र राजेश गोस्वामी ग्राम कुरा मोहनगंज अमेठी स्वीकारा जबकि होटल संचालक आस्तिक तिवारी उर्फ चेतन तिवारी पुत्र उमेश चन्द्र निवासी रसूलपुर मजरे बाईसापुर व दो अन्य साथियों ने बब्लू मौर्य पुत्र रामशरन निवासी ग्राम रसूलपुर थाना खागा, कोतवाली कुलदीप मौर्य पुत्र केशनपाल निवासी ग्राम पिपर कुड़ी करारी कौशाम्बी बताया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो को टीम ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें