फतेहपुर; धड़ल्ले से किए जा रहे अवैध निर्माण कार्य को जेसीबी की मदद से करवाया गया ध्वस्त

दैनिक भास्कर ब्यूरो

खागा/फतेहपुर। शासन के मन्सानुसार सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को धाता राजस्व टीम ने विकास खण्ड क्षेत्र के गाँव रुहेल्लापुर मे एक ब्यक्ति द्वारा ऊसर के नाम दर्ज सुरक्षित जमीन पर किये जा रहे अवैध निर्माण कार्य को न सिर्फ तत्काल रुकवा दिया बल्कि निर्माण कार्य को तुरन्त जेसीबी बुलाकर ध्वस्त भी करवा दिया। कार्यवाही टीम में नायब तहसीलदार पीयूष सिंह समेत क्षेत्रीय राजस्व अधिकारी कर्मचारी व स्थानीय पुलिस कर्मी शामिल रहे।

राजस्व टीम ने की कार्रवाई

ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी मनीष कुमार को लिखित शिकायती पत्र देकर आरोपित अवैध निर्माणकर्ता के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी श्री कुमार ने नायब तहसीलदार पीयूष कुमार सिंह की अध्यक्षता में टीम गठित कर जांच के बाद कार्यवाही के आदेश दिये थे।

जिस पर टीम ने न सिर्फ निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया बल्कि निर्माणाधीन कार्य को मौके पर जेसीबी से ध्वस्त कराते हुए आरोपित निर्माणकर्ता को आइंदा की दशा में सख्त विधिक कार्यवाही के लिए भी चेताया। हालांकि इस दौरान टीम को आरोपित निर्माणकर्ता के स्वजनों का विरोध भी झेलना पड़ा। जिन्होंने राजस्व टीम पर एकपक्षीय कार्यवाही करने का भी आरोप लगाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें