फतेहपुर : अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जहानाबाद व एसओजी प्रथम पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के एक सुनसान स्थान में संचालित की जा रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक अभियुक्त व हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। बता दें कि बीती रात जहानाबाद थाना प्रभारी विनोद मिश्रा, एसआई विनोद सिंह, प्रशांत कटियार व एसओजी प्रथम टीम प्रभारी अनिरुद्ध द्विवेदी व उनके हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ रात्रि गस्त पर थे तभी मुख़बिर ने जहानाबाद थाना व कस्बा क्षेत्र के पाताली देवी मंदिर जाने वाले रास्ते मे स्थित एक पुराने मन्दिर के पास जंगल मे असलहा फैक्ट्री के संचालन की सूचना दी। पुलिस टीम तुरन्त मुख़बिर द्वारा बताए गये स्थान पर पहुंच गई। जहां घेराबंदी करते हुए पुलिस टीम ने एक अभियुक्त व हिस्ट्रीशीटर सन्तोष पाल पुत्र सुंदर निवासी गड़रियन का पुरवा थाना हुसैनगंज को अवैध देशी असलहे बनाते हुए रँगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम ने गिरफ्तारी स्थल से लगभग 13 अदद बने तमंचे, दो अदद कारतूस एक मोबाइल व भारी मात्रा में तमंचे बनाने के उपकरण समेत सामग्री व भट्ठी भी बरामद किया है। पुलिस ने बरामद असलहो व उपकरणों को जब्त कर लिया जबकि भट्ठी को नष्ट कर दिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया अभियुक्त पेशेवर शातिर अपराधी व असलहे बनाने में माहिर है जो पूर्व में कई बार असलहे बनाने के आरोप में जेल भी जा चुका है। अभी हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा होकर आया है।

पुलिस ने अभियुक्त को हिस्ट्रीशीटर करार देते हुए उसके खिलाफ हुसैनगंज थाने में लगभग आधा दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले पूर्व से दर्ज होने की बात कही है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। असलहा फैक्ट्री के खुलासे को लेकर एसपी राजेश कुमार सिंह व एएसपी विजयशंकर मिश्र ने पुलिस लाइन परिसर के मीटिंग हाल में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें