फतेहपुर: लोकतंत्र के चुनावी समर में सोशल मीडिया की अहम भूमिका 

फतेहपुर । लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सोशल मीडिया वालंटियर की कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।

श्री पाल ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनावों द्वारा जनता की स्वीकृति पर जीत हार होती है इसमें तलवार भाला का कोई उपयोग नहीं होता बल्कि सहज सुन्दर चुनावी वातावरण का निर्माण सोशल मीडिया के विभिन्न साइडों में पोस्ट कर किया जा सकता है वहीं विपक्षियों द्वारा फैलाये जाने वाले भ्रमों को भी हम अपनी स्पष्ट टिप्पणियां करके जवाब दे सकते हैं, आज हम कह सकते हैं कि चुनावों में सोशल मीडिया का सफलतापूर्वक प्रयोग से अधिकांश व्यक्तियों, परिवारों व समाज में हम अपने संगठन की सोंच व सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों योजनाओं को आसानी से पहुंचा सकते हैं, राजनीति एक छवि संग्राम है हम इसमें अपने दल व नेता के छवि को सुन्दर स्वस्थ स्वरूप में रख सकते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिले में उनके द्वारा कराये गए प्रमुख विकास कार्यों को बताया गया। जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल द्वारा सोशल मीडिया के इतिहास विकास के साथ ही उसकी महत्ता पर चर्चा की गई, वहीं सोशल मीडिया के क्षेत्रीय पदाधिकारी मयंक भट्ट द्वारा तकनीकी जानकारी दी गई।

इस अवसर पर क्लस्टर प्रभारी अनिल सिंह यादव, जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय, लोकसभा प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान, विधायक राजेंद्र पटेल, विकास गुप्ता, कृष्णा पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, पूर्व विधायक आदित्य पांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला, प्रभुदत्त दीक्षित, आशीष मिश्रा, विधानसभा प्रभारी राकेश चौरसिया, चन्द्र प्रकाश खरे, दिनेश तिवारी, विकास त्रिवेदी, पुष्पराज पटेल, नीरज सिंह, उदय लोधी ज्ञानेंद्र सचान, कुलदीप भदौरिया, प्रवीण कुमार सिंह, सिद्दार्थ दीक्षित, ज्योति प्रवीण, विजय प्रताप सिंह, अभिजीत भारती, अमित शिवहरे, मधुराज विश्वकर्मा सहित विधानसभा व मंडलों के सोशल मीडिया कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें