फतेहपुर: धर्मांतरण मामले में मिशन हॉस्पिटल के चेयरमैन पर कसा शिकंजा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । धर्मांतरण के हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस ने कार्रवाई की गति तेज कर दी है। कोतवाली पुलिस ने मिशन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर मैथ्यू और उसके सहयोगी परविंदर सिंह के नाम से सदर हॉस्पिटल में एक नोटिस चस्पा कर दिया है, इसके अलावा एक नोटिस इवेजलिकल चर्च ऑफ इंडिया में भी चस्पा की गई है।

हॉस्पिटल में नौकरी कर रहे कई लोगो ने किया था धर्म परिवर्तन

आपको बता दें कि एसपी राजेश कुमार सिंह धर्मांतरण के मामले में सख्त हैं जिले में बड़े पैमाने पर ईसाई मिशनरियों द्वारा धन प्रलोभन देकर लोगों को धर्म परिवर्तन कराया था। पुलिस के हाथ धर्मांतरण मामले के कुछ अहम दस्तावेज लगे हैं जिसमें मिशन अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर मैथ्यू सैमुअल्स और उनके सहयोगी परमिंदर सिंह की संलिप्तता भी मिली है। पुलिस के अनुसार मिशन हॉस्पिटल के डॉक्टर मैथ्यू उन सभी कार्यक्रमो में शामिल होते थे जहां लोगों को यीशु की प्रार्थना सभा मे शामिल होने के नाम पर प्रलोभन देकर ईसाई बनाया जाता था।

ऐसे कुछ फोटोग्राफ भी पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस ने मिशन हॉस्पिटल के उन कर्मियों की भी पड़ताल शुरू कर दी है जो पहले हिन्दू थे मगर उन्हें नौकरी के नाम पर ईसाई बना दिया गया। उधर पुलिस ने चर्च के प्रबंधक से सर्विस रजिस्टर, चर्च में काम करने वालों का डिटेल, चर्च का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र और चर्च के खातों का डिटेल मांगा है। ये डिटेल पांच जनवरी तक कोतवाली में चर्च के प्रबंधक को लेकर पहुंचना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट केरल के समुद्र में अचानकर जलने लगा मालवाहक जहाज