फतेहपुर : गृहकर की बढ़ोत्तरी से मध्यम और गरीब वर्ग को लगा करारा झटका

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बिंदकी, फतेहपुर । चुनाव के दौरान पालिका चेयरमैन ने जनता से विकास तथा नगर को चमका देने के बड़े बड़े वादे किए थे, किंतु बोर्ड की बैठक में जिन अहम मुद्दों को रखा गया, उसमें गृहकर बढ़ोत्तरी जनता के हित मे नहीं है हालांकि कुछ सभासदों ने इसका विरोध किया किंतु बहुमत की वजह से प्रस्ताव पास हो गया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को नगर पालिका परिषद की बोर्ड की बैठक नेहरू इंटर कॉलेज के सभागार में संपन्न हुई, जिसमें कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जिस पर बहुमत के साथ कई प्रस्ताव सभासदों द्वारा पास किया गया। आपको बता दें कि बैठक में सबसे अहम मुद्दा पिछले 31 जुलाई 2023 को गृहकर बढाने हेतु हुई थी उसी को लेकर जब प्रस्ताव पढ़ा गया। उसमें कमलेश ओमर सभासद द्वारा कहा गया कि पिछली मीटिंग में हाउस टैक्स बढोतरी को हम तत्काल प्रभाव से वापस लेते है। वहीं भारती पत्नी सर्वेश कुमार सभासद ने उनकी बातों का समर्थन किया। किंतु शेष उपस्थित सभासदों ने नकारते हुए गृहकर को बढ़ाने का समर्थन कर दिया। गृहकर बढ़ाने का आशय यह है कि नगर में आवासीय भवनों पर लगभग 3 गुना कर में वृद्धि, जिसमें भारती एवं कमलेश सभासद का प्रयास असफल रहा।

बैठक में अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए जलकल कैंपस में पुराना जलकल स्टोर, एवं बैलाही बाजार स्थित नलकूप की मरम्मत तथा जीर्णोद्वार, नगर पालिका परिषद क्षेत्र अंतर्गत नगर में शमशान घाट, शौंचालयो में चौकीदार रखने, ज्वालाजी मंदिर परिसर के सामने तालाब पर बने पार्क में माली और चौकीदार रखने, जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय से पत्र के बाबत श्री ज्योतिरादित्य पुत्र अखिलेश चंद्र दुबे के मृतक आश्रित पर सहायक लिपिक नगर पालिका नेहरू इंटर कॉलेज में नियुक्ति एवं तहसीलदार बिंदकी कार्यालय से प्रेषित पत्र बिंदकी कोहना बाहर क्षेत्र परगना तहसील बिंदकी खतौनी संख्या 1430 से 1435  की भूमि बंजर में रकबा 0.0210 में रास्ता, शेष भूमि रकबा 0.0690 हेक्टेयर भूमि आवास आवंटन हेतु, सूची 1-8 प्रत्येक पछैया लोहार को 80 वर्ग मीटर आवास आवंटन हेतु प्रस्ताव में बहुमत के साथ पारित किया गया।

मीटिंग की अध्यक्षता अधिशाषी अधिकारी के बगैर जलकल अवर अभियंता की मौजूदगी में हुई जिसमे पालिका अध्यक्षा राधा साहू, प्रधान लिपिक मनोज शुक्ला, सभासद सूर्या सोनकर, रामबाबू, आनंद सोनकर, आशा देवी, मुन्नी राईन, ओमप्रकाश के साथ अन्य सभासदगण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें