फतेहपुर: किसानो की भूमि से अवैध खनन कर रहा पट्टेधारक

फतेहपुर । जिला प्रशासन की सख्ती का असर भले ही जनपद में नजर आ रहा हो मगर मोरंग माफियाओं पर इसका कोई खास असर नहीं है। मोरंग माफिया लगातार एनजीटी के नियमो का उल्लंघन कर अवैधखनन से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं पथरी अढावल के ग्रामीणों ने अढावल 9 नंबर खदान के पट्टेधारक आलोक मिश्रा सहित उनके गुर्गों पर भूमिधरी से अवैध खनन करने का आरोप लगाया है। जिस पर खनिज व राजस्व टीम ने जांच पूरी कर ली है। बताते हैं खदान में भारी पैमाने पर अवैध खनन मिला है।

बता दें कि ललौली थाना क्षेत्र में संचालित लगभग सभी खदानों में लगभग एक जैसा हाल है। शाम होने के बाद रात में दर्जनों पोकलैंड मशीनों से यमुना में जमकर खनन होता है जहां जलधारा को भी प्रभावित किया जाता है। वहीं अढावल कंपोजिट एक मोरंग खनन खण्ड में संचालक की मनमानी बिल्कुल चरम पर है। खनन खण्ड में प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी बौनी साबित हो रही है। छापेमारी के दौरान लगातार कई बार जलक्षेत्र से मोरंग का अवैधखनन किया चुका  है। जिस पर कार्रवाई भी हुई मगर पट्टेधारक पर कोई खास असर नहीं है।

पट्टेधारक आलोक मिश्रा बेखौफ होकर एनजीटी नियमावली की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। पट्टेधारक व उसके गुर्गों पर ग्रामीणों ने अपनी भूमिधरी से अवैध खनन करने का आरोप लगाया था जिस पर एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने जांच कराई थी। उक्त खदान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमे बड़ी बूम वाली प्रतिबंधित मशीने नदी में उतरकर नदी का सीना छलनी कर रहीं हैं। बताते हैं कि खदान के अंदर से ही धड़ल्ले से मोरंग का ओवरलोड परिवहन भी कराया जा रहा है। जिस पर प्रशासन की आंखे बंद हैं। इस बाबत खनिज अधिकारी सौरभ गुप्ता ने बताया कि मौके पर जाकर जांच की गई है पट्टेधारक और किसानो का मिलजुमला नंबर है। जिसकी नाप जोख राजस्व टीम कर रही है। खदान में अवैध खनन मिला है रिपोर्ट तैयार होते ही अवगत कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें