फतेहपुर : शहीद सैनिक का राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गाँव मे किया गया अंतिम संस्कार

भास्कर ब्यूरो
खागा/फतेहपुर। खागा तहसील क्षेत्र के रानीपुर बहेरा गाँव के मूल निवासी शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर सोमवार को सेना के वाहन से सैनिक के पैतृक गाँव पहुँचा। जहाँ पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जानकारी के अनुसार रानीपुर बहेरा गाँव निवसी सुनील शुक्ला सेना के मेडिकल कोर में कार्यरत थे। जिनकी वर्तमान तैनाती जम्मू कश्मीर में थी। जिनको बीते एक सप्ताह पूर्वक ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने के कारण साथी सैनिकों ने सेना के अस्पताल में भर्ती कराया था। जहाँ इलाज के दौरान शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली थी। सेना के अधिकारियों ने सैनिक की मौत की खबर जरिये मोबाइल उनके स्वजनों को दी थी। सैनिक के मौत की खबर सुनते ही  स्वजनो समेत पूरे गाँव मे शोक की लहर दौड़ गई थी।शहीद सैनिक के घर व गांव में मातम छा गया था।

हर कोई अपने गाँव के लाल के अंतिम दर्शन को आतुर था। सोमवार को दोपहर जैसे ही सेना के विशेष वाहन से सेना के जवान शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर उनके पैतृक गांव रानीपुर बहेरा पहुँचे। शहीद सैनिक के अंतिम दर्शन के लिए गांव व आस पास के ग्रामीणों का तांता लग गया। ग्रामीणों ने अश्रुपूरित निगाहों से शहीद सैनिक गांव के लाल के अंतिम दर्शन किये। जिसके बाद शहीद के गांव में ही पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद को मुखाग्नि उनके पुत्र ने दी। शहीद की मौत से स्वजनों का रुओ रो कर बुरा हाल रहा। पत्नी बहन व माँ रोते रोते बेसुध हो गईं।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान, किशनपुर थाना प्रभारी आशुतोष सिंह व थाना के महिला व पुरुष पुलिस कर्मी समेत क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें