फतेहपुर : परिवार नियोजन सेवाओं को लेकर हुई बैठक 

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रसव अथवा गर्भपात के बाद परिवार नियोजन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की दिशा में प्रभावी तरीके से गंभीर प्रयास किए जा रहे है। इस क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय फतेहपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के साथ जपाईगो संस्था के सहयोग से चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए एक दिवसीय पोस्ट एबॉर्शन फैमिली प्लानिंग पर सेंसिटीज़शन मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसव कक्ष में ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, परिवार नियोजन परामर्शी आदि को प्रसव अथवा गर्भपात के बाद परिवार नियोजन सेवाओं के सुदृढ़ीकरण व गर्भपात सम्बंधी कानून 2021 के बारे में चर्चा की गई। इन सेवाओं की मजबूती से मातृ-शिशु स्वास्थ्य में गुणात्मक सुधार आयेगा। पहले चरण में ब्लॉक स्तर पर मेडिकल ऑफिसर, बीपीएम, एचईओ व दूसरे चरण में आशा संगिनी, सीएचओ, एएनएम व स्टाफ नर्स को प्रशिक्षित किया जायेंगा।

  प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि हर वर्ग के स्वास्थ्य सेवा प्रदाता कर्मियों को संशोधित गर्भपात कानून, गर्भपात करने की विभिन्न स्थितियों व गर्भपात के बाद परिवार नियोजन संबंधी उपायों के बारे में जानकारियां दी गई। सरकार की जो भी स्वास्थ संबंधी योजनाएं संचालित हैं उससे मातृ मृत्यु दर में काफी कमी आयी है इस दर को और कम करने के लिए प्रयास जारी है जिससे कम से कम महिलाओं की प्रसव या मातृत्व संबंधी मौतों को रोका जा सकें। इस बैठक में एसीएमओ डॉ इश्तियाक, डॉ पीबी सिंह, एमओआईसी डॉ अंजलि गुप्ता, डॉ शिखा श्रीवास्तव, डॉ अनुपम सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डिस्ट्रिक्ट मैटरनल हेल्थ कंसलटेंट डॉ आलोक, जपाईगो संस्था के सीनियर टेक्निकल एडवाइजर दिनेश, रेणुका समेत उनकी टीम व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें