फतेहपुर : देवमई ब्लॉक के अधिकांश गाँवो में लगा गन्दगी का अम्बार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन अभियान का देवमई विकास खण्ड के लगभग एक दर्जन गांवों में खूब मखौल उड़ाया जा रहा है जहाँ साफ सफाई के अभाव में गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है। विकास खण्ड क्षेत्र के भैसौली, सुजावलपुर, जरारा, माधौपुर, डारी खुर्द, बकेवर, बेता, कंसमीरीपुर, खदरा, मिराई, रसूलपुर बकेवर समेत दर्जनों गांवों में साफ सफाई के अभाव में गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है। नालियां चोक पड़ी हैं।

नालियों का पानी उफनाकर सड़को पर बह रहा है जिससे राहगीरो को जहां आवागमन के दौरान जोखिम उठाना पड़ता है। वहीं गन्दगी से निकलने वाली बदबू के कारण न सिर्फ लोगो का खुली हवा में सांस लेना दूभर है बल्कि लोगो मे मच्छर जनित संक्रामक बीमारियां, डेंगू, हैजा, कालरा, मलेरिया, टाई फाइड, मस्तिष्क ज्वर से ग्रसित होने का डर भी बना रहता है।

इन सबके बावजूद भी जिम्मेदारों द्वारा इन जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कोई प्रभावी हल खोजना मुनाशिब नहीं समझा गया। ग्रामीण अमर, शुभम, गौरव, नन्हू आदि लोगो की माने तो इन सबकी असली वजह गाँवो में तैनात सफाई कर्मियों का अधिकांश समय ड्यूटी स्थल से नदारद रहते हुए घर बैठे वेतन उठाना है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व पँचायत सेक्रेट्री समेत विकास खण्ड के अन्य अधिकारियों पर मामले की अनदेखी व लापरवाह सफाई कर्मियों को शह देने का आरोप लगाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें