फतेहपुर : नासा के वैज्ञानिक ने बच्चों को बताए अपने अनुभव

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बिंदकी में वैज्ञानिक तथा पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को अपना रोल मॉडल बनाया था। यह बात अमौली ब्लाक के अंतर्गत फिरोजपुर में एक इंटर कॉलेज पर आयोजित मेघा अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नासा अमेरिका के वैज्ञानिक डॉ योगेश्वर नाथ मिश्र ने कहा। बुधवार को उपस्थित छात्र-छात्राओं से उन्होंने कहा कि सभी को सपने देखने का अधिकार है और सभी को ऊंचाइयों के सपने देखने चाहिए तभी जीवन में सफलता मिलती है।

श्री मिश्र ने कहा कि सभी को जीवन में सफल व्यक्ति को अपना रोल मॉडल बनाना चाहिए तथा जिस क्षेत्र में आप जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने वैज्ञानिक तथा पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को अपना रोल मॉडल बनाया था और उसी का नतीजा है आज मैं अमेरिका के नासा में वैज्ञानिक पद पर तैनात हूं।

विद्यालय में आयोजित हुआ मेघा अलंकरण समारोह

वही इस मौके पर बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि वैज्ञानिक डॉक्टर योगेश्वर नाथ मिश्र ने एक ऐसे कैमरे का आविष्कार किया है, जो सूर्य की किरणों को अपने कैमरे में कैद कर सकता है तथा उनके गति की माप को भी बता सकता है। निश्चित रूप से कैमरे के जगत में यह एक बड़ा अविष्कार है और डॉक्टर मिश्र ने ऐसे कैमरे का आविष्कार करके पूरे विश्व में अपना नाम पैदा किया है। उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल के बच्चों को भी ऐसे वैज्ञानिक से सीख लेना चाहिए और उनको अपने जीवन का रोल मॉडल बनाना चाहिए, ताकि यहां के भी बच्चे वैज्ञानिक बन सके। विधायक ने डॉ. मिश्र से आग्रह किया कि भले ही वह यहां बार-बार न आ सके लेकिन जहां पर भी वह रहे।

वहां से गूगल के माध्यम से हमारे यहां के शिक्षकों, बच्चों आदि को मार्गदर्शन अवश्य समय-समय पर देते रहें। इस अवसर पर मेधावी बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और उनका हौसला बुलंद करके प्रोत्साहित किया गया। मौके में अमौली ब्लाक प्रमुख सुशीला सिंह ने अपने संबोधन में घोषणा करते हुए कहा कि वह विद्यालय में डॉक्टर योगेश्वर नाथ मिश्र के नाम से एक लाइब्रेरी की स्थापना करने का काम करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें