फतेहपुर: 12 नवम्बर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन: न्यायाधीश

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जनपद न्यायाधीश रणंजय कुमार वर्मा के दिशा निर्देश पर जिला कारागार में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरुकता शिविर मे न्यायाधीश रोमा गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरणए जेल अधीक्षक मो0 अकरम खानए जेलर संजय चन्द्रए जेलर अंजनी कुमार डिप्टी उपस्थित रहे।

जिला कारागार में हुआ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

जागरुकता शिविर में महिला बंदियो एवं पुरुष बंदियो को उनके विधिक अधिकारो की जानकारी दी गयी जिसमें बंदियो के हित में आयोजित नालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी गयी इसके साथ .साथ जेल लोक अदालत के बारे मेंए जेल अपील के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।

इस बाबत जिला विधिक प्राधिकरण की पूर्ण कालिक सचिव रोमा गुप्ता ने बताया कि वादियों के लम्बित मुकद्दमों के त्वरित निस्तारण व उन्हें न्याय दिलाने के लिए आगामी 12 नवम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमे सुलह समझौते के माध्यम से वाद विवादों का निस्तारण किया जाएगा। साथ ही प्री लिटिगेशन वैवाहिक विवादों का भी समाधान किया जाएगा।

इसी प्रकार सभी प्रकार के शमनीय आपराधिक मामलों चेक बाउंस से सम्बंधित धारा 138 एन आई ऐक्ट एवं बैंक रिकवरीए मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादए बिजली एवं जल के बिल से सम्बंधित शमनीय दण्ड वादए राजस्व एवं सिविल वादए आर्बिटेशन से सम्बंधित इजराय वाद का निस्तारण भी किया जाएगा। जिज्ञासु ब्यक्ति मुकद्दमो के निस्तारण के लिये सम्बन्धित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सम्पर्क कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें