
दैनिक भास्कर ब्यूरो
थरियांव, फ़तेहपुर । थाना क्षेत्र के सराय सईद खां ग्राम प्रधान विनोद पुत्र फूल सिंह यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत में पड़ी ग्राम समाज की जमीन को लेखपाल द्वारा चिन्हित कर कब्जा मुक्त कराने रविवार को गए थे।
बताया कि जमीन के कब्जेदारों को पहले ही जमीन खाली करने के लिए कहा गया था मगर जमीन पर कब्जा करने वाली गांव की ही मेवाकली पत्नी सुखलाल ने पुत्री शारदा देवी व एक अज्ञात के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया।
विरोध करने पर मारपीट करना शुरू कर दिया। पीड़ित प्रधान ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस से की है। मामले पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि प्रधान की तहरीर पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।