फतेहपुर : ग्राम निधि से डेढ़ लाख खर्च, सीमेंट बेंच का पता नहीं

फतेहपुर । विकास खण्ड देवमई की ग्राम पंचायत खदरा में अंधेरगर्दी का एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपए सरकारी धन के गबन के आरोप लगे हैं। 

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत के खाते से वित्तीय वर्ष 2020–21 में योजना ग्यारहवें वित्त आयोग के अन्तर्गत एक लाख 44 हजार रुपए सीमेंट बेंच के नाम से खर्च किए गए थे, जिसका सत्यापन भी एडीओ पंचायत, अवर अभियंता तथा अन्य अधिकारियों के द्वारा किया जा चुका है और इसका पंजीकरण 26 जून 2020 को हुआ था।

लेकिन पंचायत घर, विद्यालय या अन्य किसी सार्वजनिक स्थल में आज तक किसी को भी सीमेंट बेंच के दर्शन नहीं हुए। जबकि इसके नाम उपरोक्त आहरित धनराशि के बाउचर लगा दिए गए हैं। इसके विपरीत वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राइमरी स्कूल में सीमेंट बेंच का निर्माण हो रहा है तो ग्राम पंचायत की तरफ से बनवाए जाने की बात ग्राम प्रधान द्वारा की जा रही है।

प्रधानाध्यापक की जेब से खर्च हो रही है धनराशि

गांव खदरा स्थित प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रताप वर्मा ने बताया कि इस समय जो सीमेंट की बेंच का निर्माण हो रहा है उसका पूरा आर्थिक बोझ उन्हीं पर निर्भर है इसमें इसमें कोई भी सरकारी धनराशि का प्रयोग नहीं हो रहा है। भ्रष्टाचार की जानकारी के बाद ग्रामीण तीन साल पहले बेंच निर्माण के काम के नाम से डकारी गई धनराशि के गबन पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पूछताछ करने पर ग्राम प्रधान के बोल उग्र और तेवर गरम रहे। 

क्या कहते हैं जिम्मेदार

कहां खर्च हुआ कितना खर्च हुआ इन सब फालतू बातों के लिए मेरे पास समय नहीं है।  

अखिलेश कुमार उर्फ पप्पू ग्राम प्रधान खदरा

सीमेंट बेंच के नाम पैसा निकालने के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत अधिकारी से पूछे बिना कुछ कह पाना सम्भव नहीं है।

 सुषमा बीडीओ0 देवमई 

विद्यालय में निर्मित हो रही सीमेंट बेंच मैं अपनी जेब से करवा रहा हूं, इसमें किसी का कोई योगदान नहीं है 

 प्रताप वर्मा प्रधानाध्यापक प्रा0वि0 खदरा 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें