फतेहपुर : अध्यापकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

भास्कर ब्यूरो

चौडगरा/फतेहपुर । जनपद के विकास खण्ड मलवां सभागार में समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव (विद्यालय के प्रधानाध्यापक) का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जहाँ प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समिति को विद्यालयों में समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करना, सरकार की विभिन्न योजनाओं को लागू करना जैसे शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 एवं नियमावली 2011, समिति की संरचना एवं गठन, विद्यालय विकास योजना, विद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों तथा एसएमसी बैठक रजिस्टर, दिव्यांग बच्चे (CWSN), हाउस होल्ड सर्वे, यू-डायस, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ।

शाला सिद्धि कार्यक्रम, स्वच्छ भारत अभियान, विद्यालय का सोशल आडिट, जनपहल‌ रेडियो कार्यक्रम, मध्यान्ह भोजन योजना, विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा हेतु आवश्यक जानकारी, अभिलेखों का रखरखाव, वित्तीय रखरखाव तथा विद्यालय प्रबंध समिति का ग्राम शिक्षा समिति, स्थानीय प्राधिकारी एवं अन्य विभागों से समन्वय, भारत सरकार के निपुण भारत योजना, आपरेशन कायाकल्प, कोविड-19 का टीकाकरण में समुदाय के सहयोग के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार ने बताया कि प्रशिक्षण सिर्फ प्रशिक्षण नहीं बल्कि समस्त समुदाय का विद्यालय से भावनात्मक लगाव एवं सकारात्मक सहयोग पर जोर देना है। प्रशिक्षण के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महावीर साहू, नरेन्द्र तिवारी, मोनिका सिंह, कंचन ने विस्तृत जानकारी कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों को दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें