फतेहपुर : नहीं थम रहा मोरंग का ओवरलोड परिवहन, सजने लगी अवैध मोरंग मंडी

भास्कर ब्यूरो

अमौली/फतेहपुर । शासन व प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद भी अमौली क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रही मोरंग मंडी से बदस्तूर हो रहे मोरंग के ओवरलोड परिवहन का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे आये दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। जबकि हाल ही में करोड़ो की लागत से बनाई गई क्षेत्रीय सड़कें भी पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। क्षेत्रीय लोगो की माने तो जिले में सन्चालित मोरंग खदानों से बेलगाम खदान संचालको द्वारा ओवरलोड़ संचालन किया जा रहा है। खदानों से सैकड़ो ट्रैक्टरों द्वारा मोरंग की ओवरलोडिंग खुलेआम की जा रही है। जबकि ट्रैक्टर की परमीशन केवल कृषि कार्य के लिए होती है। ना कि मोरंग अथवा अन्य किसी प्रकार की सामग्री की ढुलाई के लिए।

सड़को पर फर्राटा भरने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही

इन सबके बावजूद भी जिम्मेदार स्थानीय पुलिस समेत विभागीय अधिकारियों द्वारा ओवर लोड मोरंग लादकर सड़को पर फर्राटा भरने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कोई प्रभावी कदम नही उठाया गया। जिसकी खास वजह इन खदान संचालकों व ट्रैक्टर चालकों से माहवारी के रूप में मिल रहा अतिरिक्त लाभ है। जबकि सड़को पर तेजी से फर्राटा भर रहे इन ओवरलोड ट्रैक्टरों की आवाजाही की वजह से क्षेत्र में घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में भी तेजी से इजाफा हुआ है।

सड़क दुर्घटना अब हुई आमबात

ओवर लोड वाहनों के तेजी से फर्राटा भरने की वजह से क्षेत्र में आये दिन घटित होने वाली सड़क दुर्घटना बिल्कुल आम बात हो गई है। इन सबके बावजूद भी किसी भी जिम्मेदार विभागीय अथवा प्रशासनिक जिम्मेदार द्वारा इन ओवर लोड वाहन चालकों की मनमानी के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया। जबकि इन मोरंग लदे वाहनों के सड़को में आडा तिरछा खड़े रहने की वजह से क्षेत्रियों को आये दिन जाम के झाम से भी दो चार होना पड़ रहा है।

स्थिति आज भी बरकरार

कार्यवाही ना होने से इन मोरंग ढुलाई में लगे ट्रैक्टर चालको के हौसले इस कदर बुलन्द हैं कि वह सारे नियम कानूनों को धता बता अमौली कस्बे से गुजरने वाली गोडाइनपुर सड़क पर अवैध रूप से मोरंग मंडी भी सजाने लगे हैं। जहाँ सुबह से ही सैकड़ो मोरंग लदे ओवर लोड ट्रैक्टर खड़े हो जाते हैं। जो कि ना ही स्थानीय पुलिस को दिख रहे हैं और ना ही विभागीय जिम्मेदारों को। नतीजतन यथा स्थिति आज भी बरकरार है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें