फतेहपुर: 70 हजार लगने के बाद भी पंचायत भवन का खराब दिखा हैंडपंप

दैनिक भास्कर ब्यूरो

खागा/फतेहपुर । शासन द्वारा ग्राम पंचायतों को सजने संवारने के लिए भले ही पानी जैसे धन बहाया जाता हो लेकिन ग्राम पंचायत के मुखिया द्वारा पूरी तरह से धन का बंदरबांट किया जा रहा है! आज उसी का नतीजा है कि ग्राम पंचायत जगजीवनपुर में लगा हैंडपंप ठूंठ का ठूंठ बना हुआ है और एक बूंद पानी नहीं दे रहा है। मालूम हो कि ऐरायां विकास खंड की ग्राम पंचायत जगजीवनपुर में स्थित पंचायत भवन के परिसर पर हैंडपंप के नाम पर लगभग 70 हजार से ज्यादा की धनराशि खर्च की गई है। उसके बावजूद भी वहां का हैंडपंप उसी तरह ठूंठ का ठूंठ बना हुआ है!

हैंडपंप मरम्मत के नाम पर धनराशि का बन्दर बांट

पंचायत भवन के हैंडपंप में समरसेबल डालने तथा मरम्मत के नाम पर 18842 रुपये की धनराशि आहरित की गई थी उसके बाद भी उसी हैंडपंप को रिबोर दिखा कर 12 सितंबर 2022 को 24235 रुपये और 25000 तथा 17 अक्टूबर 2022 को 12000 रुपये मजदूरी के नाम पर फिर निकाला गया है लेकिन इतना धन खर्च किए जाने के बावजूद भी पंचायत परिसर में लगा हैंडपंप एक बूंद पानी नहीं दे रहा है और हैण्ड पाइप में बोरा बंधा दिख रहा है!

इसके पहले पंचायत भवन की हालत भी ऐसी ही दिख रही है क्योंकि पंचायत भवन के मरम्मत के नाम पर भी धन का बंदरबांट किया गया है। इसके अलावा गांव में लगे अन्य हैंडपंपों को मरम्मत व रिबोर दिखाकर गांव के मुखिया द्वारा धन अर्जित किया गया है। इस संदर्भ में एडीओ पंचायत संजय कुमार श्रीवास्तव से ने बताया कि इस तरह की कोई गड़बड़ी है तो उसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें