फतेहपुर : रमजान व नवरात्रि को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

भास्कर ब्यूरो

बहुआ/फतेहपुर । रमजान व चैत्र नवरात्रि को लेकर थानाध्यक्ष ललौली अमित मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने में सहयोग की अपील की गई। एसओ ने कहा कि अराजकतत्वों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने उन पर पैनी नजर रखने को अपने अधीनस्थों को निर्देशित किया।

बता दें कि ललौली थाना परिसर में आने वाले आगामी त्यौहारों को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमे चैत्र नवरात्रि, रामनवमी एवं रमजान माह को लेकर शान्ति समिति के सदस्यों से चर्चा की गई। जिस पर सदस्यों ने साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था एवं देवालयों में विद्युत व्यवस्था और सफाई की व्यवस्था को लेकर चर्चा की एवं और सदस्यों से सुझाव लिए गए।

थाना प्रभारी ने आये सभी सदस्यों शांति व्यवस्था को लेकर कहा कि कोई भी दिक्कत हो तो आप फोन पर समस्या बता सकते हैं। इस मौके पर रामदत्त दुबे, साकेत तिवारी, अढ़ावल प्रधान रामअवतार, उरौली प्रधान अजीत कुमार सिंह, दसौली प्रधान राधा कृष्ण, बनियानी प्रधान प्रतिनिधि रघुवेन्द्र सिंह, तपनी प्रधान धर्मेंद्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें