फतेहपुर : एक साल से पानी के लिए तरस रहे थे लोग, मोटर लगने से बुझी प्यास

दैनिक भास्कर ब्यूरो

अमौली/फतेहपुर । अमौली कस्बा सहित विकासखंड के कई गांव पीने के पानी को लेकर संकट से जूझ रहे थे कई बार कस्बा सहित कई गांवों के लोगों ने आंदोलन किया और लिखित ज्ञापन के साथ खंड विकास अधिकारी को जानकारी भी उपलब्ध कराई लेकिन कोई हल नही निकला। इसके बाद ग्रामीणों ने पूरे मामले की जानकारी जिलाधिकारी को दी। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक वर्ष से मोटर खराब पड़ी है जबकि जल निगम के अधिकारियो का कहना था कि क्षेत्र के लोग पानी का बकाया बिल नहीं जमा कर रहे हैं।

नई मोटर के लिए कोई योजना विभाग नहीं बना पा रहे हैं। स्थिति समझकर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने परियोजना अधिकारी को त्वरित आदेश पारित करते हुए जली मोटर को ठीक कराकर क्षेत्र को जल संकट से निजात दिलाने के लिए आदेशित किया। मंगलवार के दिन मुख्यालय से आई टीम ने जली मोटर को बदलवाकर नई मोटर डलवाकर क्षेत्र की जल व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू करवाया जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें