फ़तेहपुर : लूट की नकदी सहित शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फ़तेहपुर । औंग पुलिस ने शातिर लुटेरो के गैंग को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस टीम ने एक लग्जरी कार, नगदी, बाइक व एक देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया है।बता दें कि 14 अगस्त को कदम सिंह पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम रामनगर नरोत्तमपुर द्वारा औंग थाने में लिखित तहरीर देते हुए अज्ञात चार कार सवार लुटेरों द्वारा लिफ्ट देने के बहाने छिनैती करने की जानकारी दिया था।

पुलिस ने वादी की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस टीम बीती देर शाम औंग थाना क्षेत्र के छिवली नदी के पास सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान कार व बाइक सवार कुछ संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तो ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपना नाम शैलेन्द्र उर्फ शैलू पुत्र राकेश सोनकर निवासी ग्राम व कस्बा अमौली थाना चाँदपुर, रोहित कुमार उर्फ मारुति पुत्र रामस्वरूप प्रजापति निवासी ग्राम शाह थाना गाजीपुर, रंजीत कुमार कश्यप पुत्र दिनेश कश्यप निवासी ग्राम कस्बा अमौली ग्राम चाँदपुर बताया, जबकि एक अभियुक्त पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। अभियुक्तो के पास से पुलिस टीम ने 9790 रुपये की नगदी, एक लग्जरी कार, एक तमंचा दो कारतूस एक मोबाइल व एक बाइक भी बरामद की है। बरामद नगदी व मोबाइल को अभियुक्तो ने विगत कुछ माह पूर्व लूट की वारदात के दौरान लूट जाना स्वीकारा है। पुलिस ने कार व बाइक को भी चोरी की होने की आशंका जाहिर की है।

जिनकी कागजातों की जांच पड़ताल शुरू की है। पुलिस ने अभियुक्तो को शातिर अपराधी व लूट गिरोह का सक्रिय सदस्य व हिस्ट्रीशीटर करार देते हुए पड़ोसी जनपद कानपुर जिले के चकेरी थाना समेत औंग थाने में कई संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज होने का दावा किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। जबकि फरार अभियुक्त की तलाश शुरू करने की बात कही है। घटना के खुलासे व अभियुक्तो की गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक विद्या यादव, उपनिरीक्षक हरिनाथ यादव व उनके हमराहियों में महती भूमिका अदा की।

घटना के खुलासे के सम्बंध में एएसपी विजय शंकर मिश्रा व सीओ बिंदकी सुशील दुबे ने ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी साझा की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें