फ़तेहपुर : चोरी की घटनाओं के खुलासे में पुलिस नाकाम

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बहुआ, फ़तेहपुर । कीर्तिखेड़ा गांव में भट्ठा संचालक के परिवार को कमरे में बंद घर में गोते चोरों ने 50 हजार नगदी सहित कई लाखों के आभूषण उठा ले गए। पुलिस की तफसीस में पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक नकाबपोश चोर कैद हुआ है। इससे पहले भी इसी गांव में 14 सितंबर 2022 को चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया था। गांव में हुई चोरियों मे पुलिस के हाथ आज तक खाली हैं।

बता दें कि कीर्ति खेड़ा गांव निवासी भट्ठा संचालक दिनेश सिंह अपने घर में सोमवार की रात्रि पत्नी मीना सिंह वह रिश्तेदार के एक बेटे के साथ कमरे में सोए हुए थे। इसी दौरान तकरीबन डेढ़ बजे चोर घर की बाउंड्री फांदकर घर में घुसे और कमरो की बाहर से कुंडी बन्दकर दूसरे कमरे की खिड़की तोड़कर उसमे रखी अलमारी से तीन सोने की चैन, छह सोने की चूड़ी, छह अंगूठी, एक सोने का हार, दो सोने के झाला सहित 50 हजार नगदी चुरा ले गए।

भवन स्वामी दिनेश सिंह की जब नींद खुली तो उसने अपना कमरा बंद पाया जिस पर पड़ोसियों को बुलाकर कमरे का दरवाजा खुलवाया। घर पर आए पड़ोसियों ने देखा कि बाहर के दरवाजे खुले पड़े हैं। जिस कमरे में चोरों ने घटना को अंजाम दिया उसका जंगला टूटा हुआ है। घर पर हुई चोरी की सूचना दिनेश सिंह ने डायल 112 को दी, इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर थाना पुलिस को तहरीर देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ बमुकदमा पंजीकृत करवाया। हालांकि पुलिस की जांच पड़ताल में पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कच्छा बनियान पहने एक नकाबपोश का फुटेज मिला है।

कयास लगाया जा रहा है कि भट्ठा संचालक के घर में चोरी करने से पहले चोर सेवानिवृत अध्यापक राम शिरोमणि सिंह के घर पर घात लगाये थे। चोर की नजर कैमरे में पडने से उसने कैमरे में टॉर्च का फोकस मारकर उसके तार नोच लिए। थाना पुलिस का शक कच्छा बनियान पहने चोर पर है। चोरी की बड़ी वारदात से ग्रामीण सहमे हैं उन्होंने 14 सितंबर 2022 की चोरियो के बारे में बताया। लोगों का मानना है यदि पुलिस पहले की चोरियों का खुलासा कर देती तो चोरी की वारदात की पुनरावृत्ति न होती।

बता दें कि साल भर पहले इसी माह में बड़ा ननका सोनकर, मंगली सोनकर, छंगा सोनकर व बदलू सोनकर के घर सेंध लगाकर सिलसिले वार चोरों ने चोरी की थी। इससे पूर्व अक्टूबर 2021 को किसान राजेंद्र सिंह चौहान के घर चोरों ने बड़ी चोरी की थी। इन सभी घटनाओं के खुलासे से ललौली पुलिस कोसो दूर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें