फतेहपुर : धर्मांतरण के मुकदमे दर्ज कर मुख्य आरोपियों को पकड़ना भूली पुलिस

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

फतेहपुर। जनपद में सबसे बड़े धर्मांतरण का मामला 2022 में तब सामने आया जब हरिहरगंज चर्च के पादरी समेत आधा सैकड़ा लोगों पर सामूहिक धर्मांतरण की एफआईआर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुई। जिले में यह खेल बीते कई दशकों से चल रहा था। सूत्र बताते हैं फतेहपुर में हिन्दुओ के धर्मांतरण की संख्या एक लाख पार हो चुकी है हालांकि पुलिस और प्रशासनिक मशीनरी ने लगभग आधा दर्जन एफआईआर धर्मांतरण की सैकड़ो लोगो के ऊपर दर्ज की मगर धर्मान्तरित लोगों के आंकड़ो को जुटाने की कभी जहमत नहीं उठाई। जो आया उसने धर्मांतरण के मामले में प्रभावी कार्रवाई के बजाय उसको सिर्फ भुनाया ! तभी तो जनपद में धर्मांतरण के नाम पर पांच एफआईआर 2022 से लेकर 2023 तक मे दर्ज हुई मगर धर्मांतरण के सरगना लाल बंधुओ की गिरफ्तारी तो दूर की बात फतेहपुर की पुलिस उन्हें छू तक नहीं पाई।

जबकि पुलिस पर शुआट्स में जाकर मिठाई खाने के आरोप जरूर लगे ! वहीं प्रयागराज पुलिस ने शुआट्स में पूर्व में काम कर रही एक महिला की तहरीर पर लाल बन्धुओ सहित अन्य पर धर्मांतरण, पॉक्सो, एससी एसटी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी जिसमे लाल बंधु फरार थे। प्रयागराज पुलिस ने हाल ही में कुछ दिन पूर्व विनोद बी लाल को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। प्रयागराज की घूरपुर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए तत्काल के दर्ज मुकदमे में दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को विनोद बिहारी लाल की रिमांड न्यायालय से ले लिया।

फतेहपुर पुलिस ने गिरफ्तारी तो दूर की बात विनोद बी लाल सहित अन्य आरोपियों में किसी की रिमांड लेने की अर्जी आज तक नहीं लगाई ! कुछ माह पूर्व धर्मांतरण के एक मुकदमे में वांछित डॉ इम्तियाज को फतेहपुर की पुलिस ने गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपाई थी जो फतेहपुर की जेल में कई महीने बंद भी रहा उसकी भी रिमांड लेकर पूछताछ करने की जहमत पुलिस ने नहीं उठाई। जबकि धर्मांतरण के पांच मुकदमो में दर्जन भर से अधिक लोग अभी भी वांछित हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए भी, 700 ग्राम गांजा व सुतली बम पकड़कर पीठ थपथपाने वाली पुलिस के पास वक्त नहीं है! आश्चर्य यह है कि इम्तियाज जनपद की जेल में कई महीने बंद रहा, अब जमानत पर रिहा भी हो गया है लेकिन उसके पास धर्मांतरण के मामले में पूछताछ करने कोई नहीं पहुंचा ! इसी तरह शुआट्स के निदेशक विनोद बी लाल की गिरफ्तारी के लगभग पन्द्रह दिन बीत गए मगर फतेहपुर पुलिस की तरफ से रिमांड की कोई अर्जी प्रयागराज कोर्ट में नहीं लगाई गई।

जबकि विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि प्रयागराज के एक बड़े अधिकारी ने मामले में महकमे के मुखिया को सख्ती से हिदायत दी थी लेकिन अधिकारी की बातों को भी दरकिनार कर मामले जस के तस पड़े हैं ! इस बाबत सीओ सिटी वीर सिंह ने बताया कि इम्तियाज की रिमांड की कोई आवश्यकता ही नहीं है जो कोर्ट में हाजिर होता है उससे पूछताछ के लिए रिमांड ली जाती है जो गिरफ्तार होता है उसे रिमांड में लेने की कोई जरूरत नहीं। विनोद बी लाल की गिरफ्तारी प्रयागराज पुलिस द्वारा होने व रिमांड लिए जाने और फतेहपुर पुलिस द्वारा न लेने के सवाल पर कहा कि मीडिया या किसी के हिसाब से विवेचना नहीं होगी। हमने व सीओ प्रगति यादव ने विनोद बी लाल से प्रयागराज जाकर पूछताछ की है। रिमांड की आवश्यकता नहीं लगी तो नहीं ली। धर्मांतरण के कई आरोपी आज भी फरार हैं के सवाल पर सीओ ने कहा कि फरार आरोपियों के घर कोर्ट से नोटिस गई है कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। कुछ लोगों ने सुप्रीम कोर्ट से स्टे ले रखा है दो बार सुप्रीम कोर्ट जा चुके हैं। नियमानुसार कार्रवाई लगातार की जा रही है।

– धर्मांतरण में कई एफआईआर, सैकड़ों नामजद, कार्रवाई शून्य

फतेहपुर जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज क्षेत्र स्थित चर्च में विगत 14 अप्रैल 2022 को सामूहिक धर्मान्तरण का खेल चल रहा था। स्थानीय लोगो ने चर्च में धर्मांतरण की सूचना वीएचपी के कार्यकर्ताओं को दी। जिसके बाद वीएचपी और बजरंगदल के कार्यकर्ता चर्च के बाहर इकट्ठा हो गए और चर्च का घेराव कर जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया था। वीएचपी के हंगामे के बाद मौके पर एसडीएम, सीओ व भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

वीएचपी और बजरंगदल के कार्यकर्ता चर्च के पादरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े गए थे जिसके बाद चर्च के भीतर मौजूद 55 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद पुलिस ने 35 नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ धर्मांतरण कराये जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसके बाद पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वहीं 26 आरोपियों को हाई कोर्ट व जिला जज कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई थी।

इस एफआईआर के बाद भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद असलम ने जिले में एक लाख से ऊपर धर्मांतरण का दावा किया था जिसके बाद कार्रवाई में तेजी आई। पुलिस ने जनवरी 2023 में धर्मांतरण के मामले में ताबड़तोड़ तीन एफआईआर दर्ज की जिनमे सैकड़ो लोग नामजद हुए।  धर्मांतरण के मामले में देश की सबसे बड़ी कार्रवाई फ़तेहपुर में हुई। मगर धर्मांतरण के मास्टरमाइंड आरबी लाल व विनोद बी लाल को पुलिस आज तक गिरफ्तार नहीं कर पाई !

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें